Bihar Cyber Crime: बिहार में धोखाधड़ी के एक हैरतअंगेज़ मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। नवादा के तीन ठगों ने बेईमानी का ऐसा तरीका निकाला जिसे जानके आपका मुंह खुला का खुला रह जायेगा। गिरफ्तार किये गए आरोपी निसंतान महिलाओ को गर्भवती करने के बदले 5 से 10 लाख का मुआवज़ा देने का दावा करते थे और रजिस्ट्रेशन के नाम पे पैसे ले लेते थे, जिनको नवादा एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर धर दबोचा गया। इन आरोपियों के पास से छह मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी फोटो गैलरी, व्हाट्सएप चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग से ठगी का पता चला है। ये लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 500 रुपये से लेकर 20 हजार तक लेकर उन्हें ठगते थे।
आरोपियों की पहचान
बीते सोमवार को मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज के बयान के मुताबिक इन ठगों की पहचान नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव निवासी सुख सागर महतो के 20 वर्षीय पुत्र भोला कुमार, भागीरथ प्रसाद के पुत्र 20 वर्षीय प्रिंस कुमार उर्फ पंकज कुमार और गिरधारी प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। वही ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब और प्ले वॉइस सर्विस इनके ठगी करने के स्रोत बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया द्वारा की गयी ठगी
सोशल मीडिया, जैसे की फेसबुक और व्हॉट्सऐप, के जरिए लोगों को मैसेज करके इस ठगी को अंजाम दिया जाता था। उन्हें बताया जाता था की उन्हें किसी बड़ी, हाई प्रोफाइल लड़की या कम उम्र की महिला को प्रेग्नेंट करना है। विज्ञापन में यह भी दावा किया जाता है कि यह लड़की तलाकशुदा या बड़े घर की हाउसवाइफ है और इन्हे प्रेग्नेंट होने में बाहरी मदद चाहिए।
5 से 10 लाख का किया गया झांसा
ये साइबर अपराधी लोगो से पैसे ये कहकर ऐंठते थे कि पैसे इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि वे लोग उन्हें सीरियस कस्टमर मान सकें। उनसे ये भी कहा जाता था की प्रेग्नेंट हो जाने के बाद उन्हें 5 से 10 लाख रूपए मिलेंगे और प्रेग्नेंट न होने पर उनकी ‘रजिस्ट्रेशन फीस’ वापस कर दी जाएगी। लोगो को ठगने का ये मामला सच में चौका देने वाला है।