बिहार: बैंक में ठेकेदार का हंगामा, महिला मैनेजर से की अभद्रता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार: बैंक में ठेकेदार का हंगामा, महिला मैनेजर से की अभद्रता

पटना में केनरा बैंक की शाखा में घुस कर ठेकेदार ने महिला मैनेजर से बदसलूकी की

केनरा बैंक की शाखा में महिला मैनेजर पर हमला

गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शनिवार को केनरा बैंक की शाखा में घुस कर ठेकेदार राकेश कुमार सिंह ने महिला मैनेजर से बदसलूकी की और साथ ही महिला को बहुत सी गालियां भी दीं। इसके बाद उसने महिला का फ़ोन पटक दिया और उसे मारने के लिए हाथ भी उठाया। इस घटना के बाद वो महिला किसी तरह अपने सहकर्मी के साथ थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने CCTV कैमरे के फुटेज और मोबाइल की रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में पेश किया। आपको बता दें की आरोपी गर्दनीबाग के आम बगीचा मोहल्ले का रहने वाला है।

मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई

थानेदार ने बताया कि राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ये बात भी सामने आई की ठेकेदार राकेश कुमार सिंह ने ऋण के लिए केनरा बैंक की गांधी मैदान शाखा में आवेदन किया था और उसका सिबिल स्कोर सही ना होने के कारण उसे ऋण देने से मना कर दिया गया। इसके बाद राकेश ने महिला मैनेजर को सिबिल स्कोर सही करने का दबाव बनाया और महिला मैनेजर की पिटाई करने के लिए उनके पीछे भागा।

67526a9334b8f canara bank shares are down 84 per cent in the past six months compared with 22 per cent in 2024 so 060757486

आरोपी सिबिल स्कोर सही न होने के कारण मैनेजर पर भड़का

मैनेजर ने जब समझाने की कोशिश की कि सिबिल स्कोर सही करना उनके बस की बात नहीं है, तो इस बात पर वो भड़क गया। आरोपी महिला मैनेजर के पास आ कर उन्हें गालियां देने लगा और अपनी अंगुली से उसका गाल दबा दिया। इसके बाद उनका मोबाइल व पर्स भी पटक दिया। महिला मैनेजर घबरा कर वीडियो बनाने लगीं तो आरोपी कुर्सी पर बैठकर उसे गालियां देने लगा। इस दौरान उसे बैंककर्मी समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।