Bihar: CM नीतीश कुमार राजनीति में बोझ - प्रशांत किशोर
Girl in a jacket

Bihar: CM नीतीश कुमार राजनीति में बोझ – प्रशांत किशोर

प्रसिद्ध राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज यात्रा के योजनाकार प्रशांत किशोर ने कहा कि Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजनीति में बोझ बन गए हैं और उनके एक बार फिर से रास्ता बदलने और एनडीए में शामिल होने की अफवाहों के बीच कोई भी पार्टी अब उनका समर्थन नहीं कर सकती है।

lokayukta

Highlights:

  • लोकसभा चुनव में नितीश के पास महागठबंधन से लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं
  • राजनेता के तौर पर बोझ बन चुके है, और कोई यह बोझ उठाने नहीं चाहता
  • वो ताश के पत्तों की तरह अपनी पार्टी में नेताओं को ऊपर-नीचे करते रहते हैं

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है और उन्हें चुनाव तो महागठबंधन के साथ ही लड़ना होगा। नीतीश कुमार राजनेता और जदयू दल के तौर पर बहुत बड़े बोझ बन गए हैं और जो भी इस बोझ को उठाने की कोशिश करेगा, वो भी उस बोझ के तले नीचे दबकर मर जाएगा।

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार का अपना तरीका है और वो ताश के पत्तों की तरह अपनी पार्टी में नेताओं को ऊपर-नीचे करते रहते हैं। यही वजह है कि 18 सालों से मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने अपनी पार्टी में सेकेंड लाइन लीडरशिप या संगठन बनाया ही नहीं।

bojh

दरभंगा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए साफ कहा कि वे कभी भी नीतीश के साथ नहीं जाएंगे। एक बार नीतीश कुमार ने अगर धोखा किया तो चाहे नीतीश कुमार बीस बार हमारे पास आ जाएं, उनके साथ जाने का सवाल ही नहीं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।