बिहार : MLC चुनाव के नतीजों पर CM नितीश ने जताई हैरानी, कहा- जीत का दावा करने वालों का आया उलट परिणाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : MLC चुनाव के नतीजों पर CM नितीश ने जताई हैरानी, कहा- जीत का दावा करने वालों का आया उलट परिणाम

हाल ही में सम्पन्न हुए विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर सीएम नितीश कुमार ने शनिवार को कहा

बिहार में हाल ही में सम्पन्न हुए विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर सीएम नितीश कुमार ने शनिवार को कहा कि चुनाव परिणाम से मैं खुद आश्चर्यचकित हूं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कई प्रत्याशी जो जीत का दावा कर रहे थे, वहां भी परिणाम उलट आया है। 24 सीटों पर हुए थे मतदान । पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए नीतीश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बोचहां विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि, 10 अप्रैल को चुनाव प्रचार करने बोचहां जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोचहां में एनडीए की जीत होगी।
भाजपा को मिली है सबसे ज्यादा सीटें
विधान परिषद चुनाव परिणाम के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, यह चुनाव कैसे होता है यह सबको पता ही है। एमएलसी चुनाव आम जनता के वोट से नहीं जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव होता है। एमएलसी चुनाव परिणाम देख मुझे आश्चर्य हुआ है। कई सीटों पर जहां उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा थे, वहां परिणाम अलग आया। मुख्यमंत्री ने कहा, पिछली बार हमारा राजद के साथ गठबंधन था और भाजपा को ज्यादा सीट पर जीत मिली थी। इस चुनाव का रूप ही अलग होता है, जो भी जीते हैं उन सभी को मेरी बधाई है। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिली हैं, जबकि राजद दूसरे स्थान पर रहा।
सम्राट अशोक का अष्टमी से था विशेष जुड़ाव : सीएम नितीश
सीएम नीतीश कुमार शनिवार को पटना में सम्राट अशोक की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अशोक कन्वेंशन सेंटर पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने सम्राट अशोक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सम्राट अशोक की जयंती की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। अष्टमी से उनका विशेष जुड़ाव था, इसलिए उनकी जयंती चैत्र अष्टमी को मनाई जाती है। उनकी जयंती के दिन सरकारी छुट्टी बिहार सरकार ने घोषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।