बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान, वर्ष 2025 तक हर घर में लगाए जाएंगे बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान, वर्ष 2025 तक हर घर में लगाए जाएंगे बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा है कि, वर्ष 2025 तक राज्य के हर घर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा है कि, वर्ष 2025 तक राज्य के हर घर में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। सीएम ने यह बात राजधानी पटना में एक ऊर्जा आर्ट गैलरी और सभागार का उद्घाटन करते हुए कही। सीएम ने कहा इन स्मार्ट प्रीपेड मीटर की स्थापना जनवरी 2022 से की जाएगी। सरकार ने  बिजली डिस्कॉम को मार्च 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया है। राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की अवधारणा पहली बार वर्ष 2019 में की गई थी। इस योजना का काम पांच चरणों में पूरा किया जाएगा। 
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कई फायदे हैं : नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि, स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कई फायदे हैं। उन्होंने कहा, प्रीपेड कनेक्शन के माध्यम से उपभोक्ताओं को यूनिटों का कोटा पता होगा और इसलिए वे इसका दुरुपयोग नहीं करेंगे। सीएम ने बताया कि, इन मीटरों से लोगों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार बिजली का उपयोग करने के लिए जागरूकता पैदा करेगा।
गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई 
सीएम नीतीश ने कहा, हमें  पोस्टपेड मीटरों में अत्यधिक बिलिंग की कई शिकायतें मिली हैं। इनकी जगह प्रीपेड मीटर गलत कनेक्शन के मामलों को कम करेगा। उन्होंन् कहा, मैं मीडियाकर्मियों से भी बिजली क्षेत्र में गलत कामों को उजागर करने की अपील करता हूं। यदि कोई गड़बड़ी होती है तो विभाग अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।