बिहार : लावारिस झोले में बम विस्फोट, 4 बच्चे घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : लावारिस झोले में बम विस्फोट, 4 बच्चे घायल

दौरान कोटवा के सरेह गांव के पास रखे पुआल के ढेर में खेलने लगे। खेलने के दौरान ही

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक लावारिस झोले में रखे बम के फटने से चार बच्चे घायल हो गए। घायलों में सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, खजुरिया गांव के कुछ बच्चे अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी बकरी चराने गए थे। बच्चे बकरी चराने के दौरान कोटवा के सरेह गांव के पास रखे पुआल के ढेर में खेलने लगे। खेलने के दौरान ही बच्चों को पुआल के ढेर में एक झोला मिल गया, जिससे वे खेलेने लगे।

इसी दौरान झोला में रखा बम विस्फोट कर गया, जिसकी चपेट में आने से चार बच्चे घायल हो गए। घायलों में खजुरिया निवासी गीता कुमारी (10), सूरज कुमार (8), मुनटुन कुमार (10) और सोनू (15) शामिल हैं।

 पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि घायल बच्चों को मोतिहारी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां बम कैसे आया और रखने वालों का क्या मकसद था, इसकी जांच चल रही है। पुलिस ने आशंका जताई कि किसी अपराधी ने बम को पुआल के ढेर में छिपाया होगा, जिसे बच्चे समझ नहीं पाए और खेलने के क्रम में विस्फोट हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।