बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया दावा, कहा- कोई नहीं जानता नीतीश सरकार कब मार जाएगी पलटी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया दावा, कहा- कोई नहीं जानता नीतीश सरकार कब मार जाएगी पलटी

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को 5 हजार से अधिक लोगों के दूसरे दलों

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मंगलवार को 5 हजार से अधिक लोगों के दूसरे दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का दावा किया। बता दें इसके साथ ही बिहार की महागठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वक्त जो सरकार है, वह कब पलटी मारेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है।उन्होंने कहा कि इस सरकार की नीति भी कुछ ऐसे ही है। 
सम्राट चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की बहाली की नई नियमावली आई है। इस नियमावली से जिन नियोजित शिक्षकों को परमानेंट नौकरी की गारंटी देने की बात की गई थी, वह आज सड़क पर हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का कमिटमेंट है कि शिक्षक अभियार्तियों की बहाली का जो वादा मंत्री और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने किया था, उसका क्या हुआ। 
Bihar BJP President Samrat Choudhary Taunt On Nitish KumarSaid No One Knows  When This Government Will Turn ANN | Bihar Politics: बिहार BJP अध्यक्ष  सम्राट चौधरी का तंज, कोई नहीं जानता नीतीश
सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि ईडी और सीबीआई हमने नहीं बनाया, कांग्रेस के लोगों ने ही इसकी स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोई नई व्यवस्था तो लागू नहीं की है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बताएं कि लालू यादव के खिलाफ ऑर्डिनेंस राहुल गांधी ने फाड़ा था या नहीं. खुद कुआं खोदे और उसी में गिर गए। 
विपक्षी एकता के लिए दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली जाएं, मुंबई जाएं या कोलकाता जाएं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि हर जगह पहले से एक पीएम बैठे हुए हैं।उन्होंने कहा कि पिछली बार पीएम का सपना देखा, तो 2 सीटें आई, इस बार जीरो पर आउट होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।