बिहार बीजेपी में मछली की तरह चेहरा खोजा जा रहा है, जिसको दिखाकर वो चुनाव लड़ लें, आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं है: प्रशांत किशोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार बीजेपी में मछली की तरह चेहरा खोजा जा रहा है, जिसको दिखाकर वो चुनाव लड़ लें, आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं है: प्रशांत किशोर

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी का बिहार में आज कुछ नहीं है।

पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी का बिहार में आज कुछ नहीं है। बिहार में आज बीजेपी का क्या है, जैसे तालाब में मछली पकड़ते हैं, वैसे वो खोज रहे हैं कि कोई मिल जाए जिसके चेहरे पर वो चुनाव लड़ लें। नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जो कुछ वोट हैं, बस वही है। बिहार में आज किस बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी है? अभी जो पूर्व में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष थे, वो जब दूसरे दल से विधायकी का चुनाव लड़े तो उनको सिर्फ 6 हजार वोट मिला। बीते दिनों MLC का चुनाव हुआ था, वहां बीजेपी के पांच MP हैं और पूरी बीजेपी की ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी को सिर्फ 495 वोट मिला।1686827977 pad yatara
बीजेपी को नहीं मिल रहा नया आदमी 
बिहार बीजेपी अध्यक्ष की कमान ऐसे आदमी के हाथ में हैंजिनके बाबूजी लालू, नीतीश, मांझी सरकार में मंत्री रहे और आजकल उनके बेटे बीजेपी का उद्धार करने निकले हैं। मैं रोज बता रहा हूं पिछले 30 सालों में बिहार में MP, MLA बने हैं वो कुल 12 सौ से 15 सौ परिवार के लोगों में से ही निकलकर बने हैं। आज जिस दल जिस नेता का हवा हुआ सब उसी में आ जाता है। बीजेपी जैसे दल में भी आज उनको कोई नया आदमी नहीं मिल रहा। आज उनको भी वही आदमी मिला है जिसके बाप दादा पहले से राज कर रहे हैं। बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पास ऐसा कौन सा ज्ञान था जो उन्होंनेे 15 सालों में नहीं कर किया जो अब उनके बेटे अब आकर कर देंगे। आज बिहार में बीजेपी का क्या है वो आज नेता खोज रहे हैं। आज वो खोज रहे हैं कि कहीं कोई मिल जाए जिनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।