Bihar: 'भारत जोड़ो यात्रा' के जरिए बिहार कांग्रेस गठबंधन दलों को दिखाएगी अपनी हैसियत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिए बिहार कांग्रेस गठबंधन दलों को दिखाएगी अपनी हैसियत

लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही बड़ा वक्त हो, लेकिन भारत जोड़ो पदयात्रा के

 लोकसभा चुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही बड़ा वक्त हो, लेकिन भारत जोड़ो पदयात्रा के जरिए कांग्रेस ने बिहार में न केवल खुद को मजबूत करने की कोशिश की योजना बनाई है, बल्कि कहा जा रहा है कि कांग्रेस इस यात्रा के जरिए गठबंधन दलों को अपनी हैसियत का भी एहसास कराना चाह रही है। इसमें कोई शक नहीं कि बिहार की कांग्रेस पिछले कई सालों से राजद के साए से बाहर नहीं निकल पाई है। ऐसे में कांग्रेस इस यात्रा के जरिए राजद के साए से बाहर निकलने की छटपटाहट में है। कांग्रेस के नेता भी अन्य राज्यों में इस यात्रा की सफलता से उत्साहित हैं।
Bharat Jodo Yatra UP Congress leader Shahnawaz Mangal Azmi muscle despite  suffering problem - India Hindi News - कांग्रेस नेता खराब तबीयत के चलते  छोड़ना चाहते थे भारत जोड़ो यात्रा, मगर नहीं
बिहार में पांच जनवरी से प्रारंभ हो रही कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा की सफलता को लेकर तैयारी भी जोरशोर से कर रही है। कांग्रेस के एक नेता बताते हैं कि पांच जनवरी से प्रारंभ होने वाली भारत जोड़ो पदयात्रा 10 जनवरी तक बांका, भागलपुर, और खगड़िया में रहेगी। यात्रा प्रारंभ होने के पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में एक जनसभा होगी। पांच जनवरी को पहले दिन बांका में साढ़े सात किलोमीटर की यात्रा तय होगी। कांग्रेस के प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी भी कहते हैं कि यह साफ है कि इस यात्रा का मकसद बड़ा है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह लोगों के बांटने की राजनीति हो रही है, उससे लोगों को अगाह करना भी कांग्रेस का दायित्व है। उन्होंने भी माना कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है और किसी को यह भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि कांग्रेस कभी याचक की भूमिका में रहेगी।
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को पहुंचेगी  दिल्ली, हफ्ते भर का होगा विश्राम - Congress Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra  reach delhi on 24 december
कांग्रेस के नेताओं के बयानों से साफ है कि कांग्रेस अब बिहार में फ्रंटफुट पर बल्लेबाजी करने को आतुर है। बीते कुछ वर्षों में जिस प्रकार से सहयोगी दलों की ओर से चुनाव में सीट देने में अनदेखी की गई, पार्टी अब आने वाले दिनों में सीटों के मसले पर समझौता नहीं करेगी। तिवारी कहते भी हैं कि कांग्रेस अपनी इस सोच को अमली जामा पहनाने के लिए आगे की रणनीति पर काम कर रही है। बहरहाल, जो भी हो कांग्रेस अपनी इस यात्रा के जरिए बिहार में एक तीर से कई निशाने साधने की फिराक में है, अब देखने वाली बात होगी कि उसमें इसे कितनी सफलता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।