बिहार : असमाजिक तत्वों ने मंदिर को पहुंचाया नुकसान , एक गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : असमाजिक तत्वों ने मंदिर को पहुंचाया नुकसान , एक गिरफ्तार

बिहार के किशनगंज जिले में शुक्रवार को कुछ अपराधी एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही दान

बिहार के किशनगंज जिले में शुक्रवार को कुछ अपराधी एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही दान पेटी से दान की राशि को लेकर फरार हो गए। किशनगंज अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) अमिताभ गुप्ता के अनुसार शहर के लहरा चौक क्षेत्र के काली मंदिर में श्रद्धालुओं ने पीठासीन देवता की मूर्ति को क्षतिग्रस्त पाया और दान पेटी भी गायब था।
हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, लगाया जाम
इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की जिसके कारण करीब दो घन्टे तक किशनगंज-बहादुरगंज पथ अवरुद्ध रहा। एसडीएम ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द एक नई मूर्ति स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बता दे की किशनगंज जनपद में मुस्लिम जनसंख्या बहुसंख्यक धर्म से कही ज्यादा हैं। इसलिए किशनगंज प्रशासन ने मामले के तूल पकड़ने से ही संभाल लिया हैं। किसी भी प्रकार की स्थिति संभालने के लिए प्रशासन ने आनन -फानन में पुख्ता इंतजाम किए।  किशनगंज में लगातार साप्रंदायिक स्थिति बिगड़ती रहती हैं । 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।