बिहार : पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, खुद समेत 2 की ली जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, खुद समेत 2 की ली जान

सुपौल में एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी पति की दूसरी शादी से

बिहार के सुपौल में एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी पति की दूसरी शादी से नाराज होकर खुद समेत चार सदस्यों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जिसमे महिला और उसकी सांस शामिल है। जबकि महिला का पति और उसकी सौतन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।     
दो साल पहले की थी दूसरी शादी
खबर के मुताबिक, शेखपुरा मोहल्ला निवासी खुर्शीद आलम ने 10 साल पहले ही बीबी परवीन से शादी की थी। लेकिन उनके कोई बच्चा नहीं हुआ। जिसके बाद आलम ने दो साल पहले पड़ोस के गांव की रोशनी खातून से दूसरी शादी कर ली थी जिसे लेकर उसकी पहली पत्नी बीबी परवीन काफी विरोध कर रही थी। खबरों के मुताबिक, उसने अपने पति को धमकी भी दी थी कि, इस शादी के अंजाम बहुत बुरा होगा।   

1652512315 bp

दोनों के बीच कई बार हुआ था विवाद
बता दें कि, आलम के दूसरी शादी करने के बाद उसका पहली पत्नी के साथ कई बार विवाद हुआ था। लेकिन शनिवार सुबह परवीन ने गुस्से में आकर खुद समेत परिवार के चारों सदस्यों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस घटना के बाद से इलाके में सभी लोग काफी स्तब्ध है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।