Bihar: पूर्णिया में पत्रकार की संदिग्ध हालात में मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar: पूर्णिया में पत्रकार की संदिग्ध हालात में मौत, पड़ोसी पर हत्या का आरोप

अखबार के फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

बिहार के पूर्णिया जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां अखबार के फोटो जर्नलिस्ट नीलांबर यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक पत्रकार हिंदुस्तान अखबार के लिए काम करता था। परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर लगाया है। यह घटना मरंगा थाना क्षेत्र के वार्ड 7 में देर रात डेढ़ बजे घटी।

पड़ोसी पर हत्या का आरोप

परिजनों का कहना है कि पड़ोसी निशु यादव उर्फ निशांत यादव और उनकी पत्नी भवानी कुमारी के बीच झगड़ा हो रहा था। निशांत यादव के पिता नीरज यादव झगड़े को सुलझाने के लिए नीलांबर को बुलाने के लिए घर आए। इसके बाद नीलांबर विवाद सुलझाने के लिए उनके साथ चले गए। लेकिन कुछ ही देर बाद जानकारी मिली कि वो घायल हालत में बेसुध पड़े हैं और उनके सिर के पीछे गहरी चोट लगी है। इसके कुछ देर बाद ही नीलांबर की मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी निशु यादव, उनकी पत्नी भवानी कुमारी, बहनें रिचा कुमारी और स्वाति कुमारी समेत अन्य परिजन दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी प्रमोद यादव को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

पड़ोसी का पूरा परिवार फरार

घटना को लेकर मृतक नीलांबर के भाई ने बताया कि पड़ोसी के घर में उसे बड़े भाई का जूता, बाल, ईंट और लाठी बिखरी मिली। जब तक वो वहां पहुंचा, तब तक भाई की मौत हो चुकी थी। इस बात का विरोध करने पर उन लोगों ने मुझ पर भी हमला किया। ऐसे में परिजनों ने पड़ोसी पर ही फोटो जर्नलिस्ट की हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में हाट थाना में हत्या का केस दर्ज कराया गया है।

घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने से नीलांबर यादव की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मृतक पत्रकार नीलांबर यादव की उम्र 35 वर्ष थी। उनके परिवार में 8 साल का एक बेटा और 6 साल की बेटी है। उनके निधन के बाद परिवार में मातम का माहौल है। पत्रकार समुदाय ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामले की गहन जांच की जा रही है। स्थानीय पत्रकार संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।