बिहार : नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 72 डॉक्टर मिले कोरोना संक्रमित, तीन दिन में हुए है 168 पॉजिटिव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार : नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 72 डॉक्टर मिले कोरोना संक्रमित, तीन दिन में हुए है 168 पॉजिटिव

पटना के में स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 72 डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का मामला

बिहार की राजधानी पटना के में स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 72 डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। सोमवार रात को ताजा संक्रमण का पता चलने के साथ, पिछले तीन दिनों में कुल 168 डॉक्टरों और पीजी मेडिकल छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल एनएमसीएच के 153 डॉक्टरों के सैंपल लिए गए थे जिनमें से 72 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले एक जनवरी को 69 डॉक्टरों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था, जिनमें से 20 तथा दो जनवरी को194 मेडिकल छात्रों और जूनियर डॉक्टरों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिनमें से 84 संक्रमित पाए गए थे।
अब तक 160 मामले आ चुकें है सामने 
एनएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक विनोद प्रसाद ने कहा, सभी संक्रमित चिकित्सा कर्मचारियों और छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। वे निगरानी में हैं और उनका स्वास्थ्य सामान्य है। इस बीच बिहार में मंगलवार को 344 नए मामले दर्ज किए, जिनमें तख्त श्री हरिमंदिर साहिब परिसर से 23, पटना एम्स के चार डॉक्टर और पटना के रूपसपुर में एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। पटना में मंगलवार सुबह कुल 160 मामले सामने आए।
इन जिलों में भी आए कोरोना मामले 
राज्य के गया में 88 मामले दर्ज किए गए, मुजफ्फरपुर 11, मुंगेर में नौ, बेगूसराय, दरभंगा और भागलपुर में सात-सात, लखीसराय, सहरसा पांच-पांच, जहानाबाद और पश्चिम चंपारण में चार-चार, अररिया, नवादा, मधेपुरा, सीवान में तीन-तीन, औरंगाबाद, गोपालगंज, खगड़िया, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर में दो-दो, पूर्वी चंपारण, बांका, किशनगंज, मधुबनी, रोहतास, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल और शेखपुरा एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि यहां पॉजिटिव पाए गए चार लोग दूसरे राज्यों से आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।