दर्दनाक : भुट्टा पकाते समय भूसा घर में लगी आग, झुलसकर 6 मासूम बच्चों की मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दर्दनाक : भुट्टा पकाते समय भूसा घर में लगी आग, झुलसकर 6 मासूम बच्चों की मौत

कबैया गांव में 6 बच्चे एक भूसे से भरे हुए घर में (मक्का) का भुट्टा भून रहे थे।

बिहार के अररिया जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के पलासी थाने के कबैया गांव में भूसा घर में आग लगने से मंगलवार को 6 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सभी मृतक बच्चों की उम्र 3 साल से लेकर 6 साल के बीच की बताई जा रही है। 
कबैया गांव में दोपहर को 6 बच्चे एक भूसे से भरे हुए घर में (मक्का) का भुट्टा भून रहे थे। इस दौरान आग घर के अंदर रखे भूसे में फैल गई और देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। इससे कोई भी बच्चे वहां से भाग नहीं सका और उनकी झुलसकर मौत हो गई।
1617102109 bihar fire
इस हादसे में जान गंवाने वालों में 3 साल की गुलनाज, 4 साल का बरकस, 5-5 साल के अशरफ, अली हसन औऱ खुशनिहार के अलावा 6 साल का दिलवर शामिल है। घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं। 
भूसा घर में आग लगने के बाद बच्चों को बचाने के लिए आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बच्चों को बचाया नहीं जा सका। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल कुछ युवाओं ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग में फंसे बच्चों को जब तक वे लोग निकाल पाते, तब तक मासूमों ने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।