Bihar: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bihar: 40 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बिहार के नालन्दा के कुल गांव में खेलते समय एक तीन साल का बच्चा 40 फुट गहरे बोरवेल

बिहार के नालन्दा के कुल गांव में खेलते समय एक तीन साल का बच्चा 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चे की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई है, जानकारी के मुताबिक, एक किसान ने बोरवेल बनाया था लेकिन उसे बंद नहीं किया गया, जिससे यह दुखद घटना घटी। शिवम के साथ खेल रहे बच्चों ने उसके माता-पिता को सूचित किया और उनके मौके पर पहुंचने के बाद बचाव अभियान शुरू हुआ। 
जानिए बोरवेल को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई
बचाव कार्य में नगर पंचायत नालन्दा के उपाध्यक्ष नलिन मौर्य सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया, यह बोरवेल यहां के किसान ने बोरिंग के लिए बनवाया था। लेकिन यहां बोरिंग सफल नहीं हुई तो उन्होंने दूसरी जगह बोरिंग शुरू कर दी और यह बोरवेल बंद नहीं हुआ।
बच्चे को निकलने के लिए बुलाई गई जेसीबी मशीनें
शंभू मंडल के सर्कल अधिकारी सिल्वा कहते हैं, हमें सूचना मिली कि एक बच्चा बोरवेल में गिर गया है, हम बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ और बचाव दल मौके पर पहुंचेंगे। बच्चा अभी भी जीवित है, हम उसकी आवाज सुन सकते हैं। ऑक्सीजन पहुंचाने और बच्चे को बोर से निकालने के लिए जेसीबी मशीनें बुलाई गई हैं, थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।