बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के रेप मामले में नीतीश सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। इलाज में लापरवाही के चलते पीएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अभिजीत को सस्पेंड किया गया है। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे मुजफ्फरपुर से पटना रेफर किया गया था, लेकिन इलाज में देरी के चलते उसकी मौत हो गई।
बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची से रेप मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। विपक्षी दल नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस मामले को लेकर पटना समेत कई जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, मामले को गंभीरता से देखते हुए बिहार सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। सीएम नीतीश के निर्देश पर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अभिजीत को सस्पेंड किया गया है. पीड़िता को इलाज के लिए पहले मुजफ्फरपुर के SKMCH में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने उसे PMCH रेफर कर दिया, लेकिन इलाज में हुई देरी और लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई।
जानें पूरा मामला
26 मई की सुबह करीब 10 बजे आरोपी बच्ची को घर से यह कहकर ले गया कि वह उसे उसकी मौसी के पास ले जाएगा। आरोपी ने मकई के खेत में बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर मछली काटने वाले धारदार चाकू से उसका गला रेत दिया। उसने बच्ची के सीने और पेट पर भी कई बार वार किए। दोपहर 1 बजे परिजनों ने बच्ची को खेत में खून से लथपथ हालत में पाया। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे।
जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। पुलिस ने उसी रात आरोपी रोहित सहनी को गिरफ्तार कर उसकी मेडिकल जांच कराई। उसके बाद 27 मई को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। 31 मई को जब लड़की की हालत बिगड़ी तो उसे एसकेएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां सही से इलाज नहीं होने पर उसकी जान चली गई।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग लड़की को उसके एक रिश्तेदार के घर के पास से चॉकलेट का लालच देकर बहला-फुसलाकर मक्के के खेत में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘नाबालिग लड़की की रविवार सुबह मौत हो गई। आरोपियों ने बेरहमी से उसका गला और सीना रेत दिया था। उसने उसका गला रेतकर उसे मारने की भी कोशिश की, जिसके बाद वह बोल नहीं पा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।’
PMCH में बिस्तर न मिलने से हुई नाबालिग रेप पीड़िता की मौत..,सरकार पर बरसी कांग्रेस