शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार (5 सितंबर) को पटना यूनिवर्सिटी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पैर फिसल गए। जिसके चलते वो गिर गए. हालांकि मौके पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों के सम्मान समारोह से सीधे सीनेट हॉल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी आये हुए थे।
राज्यपाल और नीतीश कुमार थे आमंत्रित
शिक्षक दिवस के इस मौके पर आज पटना यूनिवर्सिटी में करीबन 35 रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही 21 अन्य शिक्षक और कर्मचारी को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों आमंत्रित किए गए थे।
पैर फिसलने से गिरे सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गिरने का जो वीडियो आजकल सामने आया है उसमें ये साफ तौर पर नज़र आ रहा है की वह जैसे ही उद्घाटन करने के लिए पहुंचते हैं तभी उनका पैर फिसल गया। उनके सुरक्षा में जो कर्मी थे उन्होंने तुरंत नीतीश कुमार को संभाल लिया आपको बता दे कि पटना यूनिवर्सिटी में आज सीनेट हॉल का भी उद्घाटन होना था। और ये उसी दौरान की पूरी घटना है।
स्टेज पर ही मौजूद थे राज्यपाल
आपको बता दें की सीनेट हॉल के उद्घाटन के दौरान हुई इस घटना के दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी उसी स्टेज पर उपस्थित थे। एक तरफ राज्यपाल खड़े थे तो वहीं दूसरी ओर CM नीतीश कुमार चलते हुए जा रहे थे. किनारे पहुंचते ही उनका पांव फिसल गया। CM नीतीश कुमार को सुरक्षाकर्मियों ने तब संभाला और वापस नीतीश कुमार उठकर खड़े हुए फिर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया गया।