सुशासन की सरकार में ‘भक्ति और शक्ति‘ लोकप्रिय है : ललन कुमार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशासन की सरकार में ‘भक्ति और शक्ति‘ लोकप्रिय है : ललन कुमार

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुशासन नीतीश कुमार शराब की समीक्षा कर

पटना: कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुशासन नीतीश कुमार शराब की समीक्षा कर रहें है और इधर पटना के न्युज चैनल अपने स्ट्रिग ऑपरेशन में चकारम में दिन में ही शराब बिक रहा है और हाजीपुर में कई जगहों पर शराब की बिक्री टीवी चैनलों पर दिख रहा है। सुशासन की सरकार में ‘भक्ति और शक्ति‘ लोकप्रिय है। जिस तरह भगवान दिखते नहीं उसी तरह शराब दिखती नहीं है, लेकिन बिकती सब जगह है। ये सुशासन की भक्ति है। 
राज्य में पुलिस सब जगह है, सरकार के अपेक्षित अपराधी हत्या  करते रहते हैै। ये शक्ति का उदाहरण है। अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य आषिफ गफुर, शंकर स्वरुपप मे पूर्णिया में नवनिर्वाचित जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की नीतीश सरकार की मंत्री के भतीजे ने खुलेआम हत्या करवा दी पर नीतीश कुमार हरकत में आने के बजाय कान में तेल डालकर दूसरी ओर देखने का ढोंग कर रहे हैं! विश्वजीत उर्फ़ रिंटू सिंह पुलिस को मंत्री लेशी सिंह और उसके भतीजे से अपने जान के खतरे को लेकर लिखित रूप में आवेदन दे चुके थे।  
नीतीश कुमार की पुलिस ने ना तो केस दर्ज किया और ना ही उन्हें सुरक्षा प्रदान की। हमारी माँग है इस हत्याकांड में लिप्त लेसी सिंह और एस.एच. ओ.और पूर्णिया पुलिस की सीडीआर सार्वजनिक की जाए। बिहार प्रदेश कांग्रेस पुर्व प्रवक्ता राकेश कुमार एवं ऋषि मिश्रा पूर्व विधायक ने एक  संयुक्त ब्यान जारी कर कहा की 4 दिन पहले शिवहर में बिहार के पूर्व मंत्री रघुनाथ झा के भतीजे नवीन झा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई! यहाँ जब रसूखदार और सत्ता के क़रीबी सुरक्षित नहीं हैं तो सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले और आम आदमी कहां से सुरक्षित रहेंगे। चंद दिन पूर्व मोतिहारी में पुलिस कस्टडी में एक छात्रा की मौत हुई। जेडीयू पुलिस के पास कोई जवाब नहीं। ये है बिहार का सुशासन का नमुना अपराध पे लगाम और शराब बंदी पुर्णतः फेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।