बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने लोक सभा में उठाया चंपारण हवाई अड्डा का मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने लोक सभा में उठाया चंपारण हवाई अड्डा का मामला

बिहार के बेतिया के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बुधवार

पटना,(पंजाब केसरी) : बिहार के बेतिया के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बुधवार को लोकसभा में रक्सौल हवाई अड्डा शुरू कराने का मामला उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष से केंद्र और राज्य सरकार से इससे संबंधित समस्याओं को दूरकर इसे चालू कराने का अनुरोध किया।
डॉ जायसवाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में नन ऑपरेशनल हवाई अड्डा है। 2015 में प्रधानमंत्री पैकेज से इस हवाई अड्डे को 250 करोड़ रुपए दिया गया था।  इस हवाई अड्डे के लिए 121 एकड़ जमीन की आवश्यकता है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को तीन बार कह चुका है। लेकिन , बिहार विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा जवाब दिया जाता है कि इस वित्तीय वर्ष में कोई जमीन की मांग नही की गई है। भाजपा नेता ने कहा कि रक्सौल नेपाल की आर्थिक राजधानी वीरपुर से काफी नजदीक है और यह कई औद्योगिक इकाइयां हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस मामले में बैठकर  समस्याओं को सुलझाए। राज्य सरकार भी वित्तीय वर्ष की बात न करे,  जिससे 60 साल पुराना यह हवाई अड्डा आजादी के अमृत महोत्सव में प्रारंभ हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।