Begusarai: शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 230 से ज्यादा लोगों पर हुई FIR, अबतक 12 गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Begusarai: शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 230 से ज्यादा लोगों पर हुई FIR, अबतक 12 गिरफ्तार

हाल ही में बिहार के बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में बने शिवलिंग को चापाकल के हैंडल से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।अब इस मामले पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।बता दें शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने के मामले में 30 नामजद और 200 से अधिक अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी।
मामले पर पुलिस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की
दरअसल, लाखो थाना के खातोपुर गांव में यह घटना शुक्रवार (22 सितंबर) की रात हुई, जब एक विशेष समुदाय के लोगों के एक वर्ग ने क्षेत्र में सांप्रदायिक अशांति पैदा करने के लिए 1944 में स्थापित एक शिव मंदिर के शिवलिंग को खंडित कर दिया था। घटना के बाद लोगों के दूसरे समूह ने एक आरोपी की दुकान पर हमला कर दिया और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
मामले के तहत 230 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज
आपको बता दें इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह और उनके समर्थकों ने भी शनिवार (23 सितंबर) को घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला पुलिस ने दावा किया कि इस मामले के तहत 230 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची
साथ ही इस घटना से गुस्साए लोगों ने खातोपुर चौक स्थित दर्जनों दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की थी। घंटों उत्पात मचाया था।एनएच-31 को लगभग पांच घंटे तक लोगों ने जाम करके रखा। स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी। भीड़ पर पुलिस ने लाठी चलाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।