प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी को बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरे से पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के मंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और पुष्टि करते हुए बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राज्य के मंत्री संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार आ रहे हैं। एनडीए और हमारे मंत्री संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का 24 फरवरी को भागलपुर में शुभागमन हो रहा है।
इसकी तैयारी को लेकर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ @DilipJaiswalBJP जी और आदरणीय संगठन महामंत्री श्री @bhikhubhaidbjp जी की उपस्थिति में विस्तृत चर्चा हुई।… pic.twitter.com/oMyxbV39RD
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) February 10, 2025
किसानों से करेंगे बातचीत
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाला है। इस कार्यक्रम के दौरान वह एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। साथ ही बिहार के किसानों से बातचीत भी करेंगे।
ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव
इससे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना में आयोजित ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव के पांचवें संस्करण में ‘नालंदा: हाउ इट चेंज्ड द वर्ल्ड’ में भाग किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में लेखक-राजनयिक अभय के ने कहा कि वह पुस्तक पढ़ने और नालंदा के ज्ञान से लाभ उठाने के लिए उत्सुक हैं, जो बिहार का गौरव है।