बिहार चुनाव से पहले राजद-कांग्रेस में खींचतान, क्या होने वाला है बड़ा खेला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार चुनाव से पहले राजद-कांग्रेस में खींचतान, क्या होने वाला है बड़ा खेला

बिहार चुनाव की तैयारी में राजद-कांग्रेस के बीच तनाव

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद और कांग्रेस के बीच खींचातान तेज हो गई है। राजद ने राजधानी पटना में पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम उम्मीदवार घोषित किया है। इससे कांग्रेस को सीधा संदेश देने की कोशिश की गई है। CM फेस पर निर्णय अभी नहीं हुआ है। जिसपर NDA भी लगातार सवाल उठा रहा है कि सहयोगी दल तेजस्वी को फेस मानने को तैयार ही नहीं है।

इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में नेताओं के बीच बयानबाजी के साथ-साथ पोस्टर वार भी शुरू हो गए हैं। राजधानी पटना में राजद की तरफ से अपने ऑफिस के बाहर और शहर के कई जगहों पर पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर के जरिए राजद कांग्रेस को डायरेक्ट मैसेज देने की कोशिश की है। राजद के पोस्टर पर लिखा है,”तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार है”. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी ही मुख्यमंत्री होंगे “.

RJD के पोस्टर में क्या लिखा है?

बता दें कि राजद की महिला नेता संजू कोहली ने पटना में कई जगहों पर पोस्टर लगवाए हैं। पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी की फोटो लगी है। इस पोस्टर में लिखा है,”उम्मीद की किरण है तेजस्वी, भरोसे का नाम है तेजस्वी, बिहार को खुशहाली की राह पर तेजस्वी ही लगाएंगे।” इससे थोड़ा नीचे लिखा है,”जैसे सूरज का पूरब से निकलना सत्य है, वैसे ही 2025 में तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनना तय है.” दरअसल, राजद ने कांग्रेस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कांग्रेस तेजस्वी को महागठबंधन का चेहरा मानाने के लिए तैयार नहीं है.

CM फेस पर अभी तक सस्पेंस

बता दें कि अब तक महागठबंधन की तरफ से दो बैठकें ली जा चुकी हैं। पहली बैठक दिल्ली तो दूसरी 17 अप्रैल को पटना में आयोजित हुई थी। दोनों बैठक में महागठबंध के सीएम फेस पर कोई निर्णय नहीं हुआ। वहीं तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे, इस पर भी अंतिम मुहर नहीं लगी है। हालांकि राजद लगातार तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार बता रही है, लेकिन कांग्रेस मानाने को कतई तैयार नहीं है। CM फेस पर निर्णय अभी नहीं हुआ है। जिसपर NDA भी लगातार सवाल उठा रहा है कि सहयोगी दल तेजस्वी को फेस मानने को तैयार ही नहीं है।

Breaking : पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, जम्मू-कश्मीर तक हिली धरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।