Banka News: बिहार के बांका में नकल रोकने का आदेश दिया तो मजिस्ट्रेट का नाक मुंह तोड़ दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Banka News: बिहार के बांका में नकल रोकने का आदेश दिया तो मजिस्ट्रेट का नाक मुंह तोड़ दिया

बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बिहार जिले के हरिहर चौधरी इंटर

बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बिहार जिले के  हरिहर चौधरी इंटर कॉलेज में उस वक्त बवाल हो गया जब मजिस्ट्रेट ने नकल रोकने के आदेश दिए । इसके बाद ही मजिस्ट्रेट की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। उनपर जानलेवा हमला हुआ और वो बुरी तरह जख्मी भी हो गए है।
मजिस्ट्रेट की हालत गंभीर
इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट ले जाया गया हालत गंभीर होता देख उन्हें  बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार की दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान हुई । वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 1675852193 annnnm
कॉलेज गेट पर इकट्ठा होकर 20 लड़को ने पिटाई की
 बता दें जख्मी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की पहचान  पंकज जायसवाल के रूप में हुई है।  बताया जा रहा है कि घटना के बाद  से हीआरोपी की गिरफ्तारी के लिए अब छापेमारी अभियान चलाया जा रहा  है। इस घटना को लेकर  पंकज जायसवाल ने बताया कि सोमवार को दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी पुलिसकर्मी और अधिकांश शिक्षक भी जा चुके थे। इसी बीच कॉलेज के एक गार्ड द्वारा उन्हें सूचना मिली कि कॉलेज गेट के बाहर दर्जन भर से अधिक लड़के लाठी-डंडे के साथ खड़े हैं। इस सूचना के बाद मौके पर उन सभी को वहां से जाने के लिए जैसे ही कहा इसके बाद ही उन्होंने अधिकारी पर जानलेवा हमला कर दिया।1675852275 anujj
पुलिस ने मामला दर्ज किया
इस घटना को लेकर बाराहाट पुलिस ने बताया की घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि आरोपित छात्र की गिरफ्तारी के लिए  छापेमारी अभियान चलाई जा रही थी। उनका कहना है कि परीक्षा की शुद्धता एवं सुचिता को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। 
अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की 
अमरपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि उनकी ड्यूटी बतौर स्टेटिक मजिस्ट्रेट बाराहाट प्रखंड के हरिहर चौधरी इंटर परीक्षा केंद्र पर थी। सोमवार को दूसरी शिफ्ट की परीक्षा खत्म होने के बाद 15-20 छात्रों ने उनपर जानलेवा हमला किया. बेहरमी से पिटाई के बाद सभी छात्र फरार हो ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।