बिहार चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने दल बदलू नेताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने टिकट पाने के लिए बड़ी शर्त रखी है। साथ ही, परिवारवाद और जमींदारी प्रथा के खिलाफ भी आगाह किया है। पीएम ने पार्टी की विचारधारा और पूर्वजों के बलिदान को याद रखने की सलाह दी है।
बिहार चुनाव धीरे धीरे नजदीक आता जा रहा है, जिसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी तैयारियों में जुटी हैं। सभी पार्टियां अपनी टिकट वितरण की रणनीति बनाने मे लगी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी भी दो दिन के बिहार के दौरे पर हैं। उन्होंने बिहार में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया है। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया। उन्होंने बिहार चुनाव में टिकट वितरण पर बात करते हुए सभी नेताओं को सतर्क किया है। पीएम ने नेताओं के सामने टिकट पाने के लिए एक जरूरी शर्त भी रखी है। इसके अलावा उन्होंने परिवारवाद और जमींदारी प्रथा का जिक्र करते हुए नेताओं को चेतावनी हैं।
पूर्वजों के बलिदान को याद रखें
पीएम मोदी ने गुरूवार को बीजेपी कार्यालय में पार्टी के नेताओं के चुनाव पर चर्चा की। पीएम ने सभी को पार्टी की विचारधारा और पूर्व नेताओं को लेकर कई नसीहतें दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि चार पीढी के बाद आज बीचेपी यहां पहुंची है और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। पार्टी कार्यकर्ता पूर्वजों के बलिदान को याद रखें। उन्हीं के बलिदान के बाद आज हम यहां तक पहुंचे हैं।
दल बदलु नेताओं के लिए क्या बोले पीएम ?
चुनाव पर बात करते हुए पीएम मोदी ने दल बदलू नेताओं को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पार्टी में सबसे बड़ी पूंजी धैर्य है। धैर्य है तो मान सम्मान मिलेगा। चुनाव आता है तो कुछ नेता दूसरे दल में चले जाते हैं और फिर लौटकर वापस अपनी पार्टी में चले आते हैं। ऐसा करने से आपका महत्व घटता है। पीएम मोदी ने सलाह दी कि राजनीति में भाई-भतीजावाद नहीं होना चाहिए. जमींदारी प्रथा नहीं होनी चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि ‘आप नहीं तो आपका बेटा हो।’ कार्यकर्ता क्यों मेहनत करता है, उसे उसकी मेहनत का फल क्यों नहीं मिलना चाहिए?
50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बूथ को मजबूत करें, बूथ मजबूत होगा तभी हम चुनाव जीत पाएंगे। उन्होंने सबसे बड़ी शर्त रखते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें, जो भी चुनाव लड़ना चाहता है उसके सोशल मीडिया पर कम से कम 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए। चुनाव के समय में लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया सबसे अच्छा माध्यम है।
PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा