आगामी शैक्षणिक सत्र के पहले होगी 3,460 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति : सुशील कुमार मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आगामी शैक्षणिक सत्र के पहले होगी 3,460 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति : सुशील कुमार मोदी

कुलपतियों को सुझाव दिया कि आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के साथ ही सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संध

पटना : राजभवन में आयोजित कुलपतियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा विभिन्न विषयों के 3,460 सहायक प्राध्यापकों के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पूर्व क्रमबद्ध तरीके से उनकी नियुक्ति कर ली जाएगी। 
उन्होंने कहा कि 30 जून तक सभी विश्वविद्यालय सहायक प्राध्यापकों की रिक्तियां जो करीब 7 हजार अनुमानित हैं, को एकत्र कर राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भेजें तो एक साल के अंदर प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति की जायेगी। 
श्री मोदी ने विश्वविद्यालयों में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि डिजिटल, वीडियो और स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षा को प्रभावी बनाने की जरूरत है। उन्होंने सभी कुलपतियों को सुझाव दिया कि आगामी शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के साथ ही सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संध का चुनाव सम्पन्न करा लिया जाए।
उन्होंने आश्वस्त किया कि सीएफएमएस की प्रारंभिक दिक्कतों को शीघ्र दूर कर विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।