'गोबर-बालू खाकर गंगा जी से माफी मांगो', Giriraj Singh का Rahul Gandhi पर हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘गोबर-बालू खाकर गंगा जी से माफी मांगो’, Giriraj Singh का Rahul Gandhi पर हमला

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी से गंगा जी से माफी मांगने को कहा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें बिहार के बेगुसराय के सिमरिया घाट आकर गोबर-बालू खाकर गंगा जी से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के समय की नीतियों की आलोचना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की सराहना की।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने उनपर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले बेगुसराय के सिमरिया घाट आएं और गोबर-बालू फांककर गंगा जी से माफी मांगे और प्रयाक्ष्चित करें। उन्होंने राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के समय का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर हमला बोला है।

‘राजीव गांधी ने भी वादा पूरा नहीं किया’

गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके पिता राजीव गांधी ने बेगुसराय में पेट्रोलियम संयंत्र खोलने की घोषणा की थी, जो आज तक नहीं खुला। उर्वरक कारखाना जो बंद हुआ था, अब जाकर खुला है। प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी ने गंगा नदी पर आज 17 पुल बनाए हैं। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे भ्रम फैलाने की कोशिश न करें। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का विकास किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले यह आंकड़ा दें कि जब कांग्रेस ने 60 साल तक इस देश पर राज किया तो कितने लोगों को रोजगार दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कर्मों से बने गड्ढों को भरने का काम किया है।

इंदिरा गांधी पर क्या बोले गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री ने कहा, आज देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं। साल 1971 में इंदिरा गांधी ने एक नारा दिया था। आधी रोटी खाएंगे- इंदिरा को लाएंगे। इंदिरा तो शासन में आ गईं लेकिन देश गरीब होता चला गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को घर, बिजली, शौचालय, गैस का चूल्हा और अनाज दिया। राहुल गांधी को प्रायश्चित करना चाहिए।

‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में भाग लेंगे राहुल

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपने बिहार दौरे पर पटना आएंगे और तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सबसे पहले बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में हिस्सा लेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे।

बिहार दौरे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस में उत्साह: अखिलेश प्रसाद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।