बिहार में तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट से हंगामा मच गया है। लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से निकालने का निर्णय लिया। नागेंद्र राय ने तेज प्रताप के समर्थन में कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने अनुष्का और उसके परिवार पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है और इसे चुनावी साजिश बताया है।
बिहार में इस समय बवाल मचा हुआ है। तेज प्रताप के प्यार के खुलासे से लालू परिवार में दरार पैदा कर दी है। तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट में बताया गया था कि तेज प्रताप और अनुष्का यादव 12 साल से रिश्ते में हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद बिहार में नया बवाल खड़ा हो गया। इसके बाद लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने का ऐलान किया था। लालू यादव ने कहा कि तेज प्रताप संस्कारों के खिलाफ गए इसलिए उन्हें परिवार से निकाला जाता है। अब इस मामले पर तेज प्रताप के चचेरे भाई नागेंद्र राय ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को फंसाया जा रहा है।
नागेंद्र राय ने क्या कहा ?
लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय तेज प्रताप के समर्थन में आए हैं और पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव को साजिश के तहत फंसाया गया है। वह हनी ट्रैप का शिकार हुए हैं। नागेंद्र राय ने तेज प्रताप यादव के रिलेशनशिप पर कहा, “सिर्फ़ इसलिए कि उनके फेसबुक अकाउंट से कुछ टाइप हो गया है, यह कोई पुख्ता सबूत नहीं है। ये लोग साजिशकर्ता हैं, अनुष्का का पूरा परिवार साजिश का हिस्सा है। उनका मकसद किसी तरह उन्हें फंसाकर अपनी मंशा, अपना लक्ष्य पूरा करना था। ”
‘चुनाव चाल चली जा रही है’
उन्होंने आगे कहा, “यह साजिश चुनाव के समय रची गई है। 12 साल तक ये लोग कहां थे। चुनाव के समय यह सब क्यों हो रहा है? उन्हें प्यार के नाम पर फंसाया गया, या किसी तरह का जाल, आप कह सकते हैं। अब अचानक जब चुनाव नज़दीक आ गए हैं, तो वे इसे सामने ला रहे हैं, कह रहे हैं कि ऐसा हुआ, वैसा हुआ।”
‘अनुष्का ने तुड़वाई तेज प्रताप की शादी’
नागेंद्र राय ने दावा किया कि जिस लड़की के साथ तेज प्रताप की तस्वीर वायरल हुई है, वह अपने भाई के साथ मिलकर कई सालों से उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। इन लोगों ने पहले तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी तुड़वाई और फिर ये सब किया। उस समय हम चुप थे क्योंकि हमें लगा कि ये लड़की की इज्जत का मामला है, लेकिन अब लड़की और उसके भाई ने लालच की सारी हदें पार कर दी हैं।
‘तेज प्रताप के साथ-साथ पूरा यादव परिवार दोषी’, KC Tyagi का बड़ा बयान