केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष दलों की पटना में होने वाली बैठक को लेकर घेरा है, उन्होंने सवाल किया कि जो विपक्ष पार्टियों के नेता बैठक में शामिल हो रहे है,क्या वह बिहार के भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछेंगे? उन्होंने आगे कहा, कि यह भ्रष्ट दलों का गठबंधन नहीं होना चाहिए। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनके गठबंधन का नेता कौन है।
बिहार में पुल गिरने को लेकर साधा निशाना
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार जाने वाले विपक्षी नेताओं को नीतीश कुमार से ₹1,750 करोड़ की लागत से बने पुल के बारे में पूछना चाहिए जो कुछ मिनटों में पानी ढह गया है। बिहार में हुए एम्बुलेंस घोटाले के बारे में भी पूछना चाहिए। करोड़ों रुपये और बिल्डरों द्वारा किए गए घोटाले पर भी सवाल पूछा जाना चाहिए।
क्या लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट हो पाएंगे
बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई महाबैठक 23 जून को आयोजित हुई है, इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत कुल 15 पार्टियां शामिल होगी। इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारने के लिए रणनीति पर चर्चा हो सकती है।