नीतीश कुमार के पीएम बनने की राह में आया एक और रोड़ा, इस दिग्गज नेता ने प्रधानमंत्री पद पर ठोकी दावेदारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश कुमार के पीएम बनने की राह में आया एक और रोड़ा, इस दिग्गज नेता ने प्रधानमंत्री पद पर ठोकी दावेदारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है,जहां वो एक तरफ देश का

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही है,जहां वो एक तरफ देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे है। वहीं उनके रास्ते में नई उलझन आ गई है। सीएम नीतीश कुमार पीएम पद पर दावेदारी ठोकने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक करने में लगे हुए है। लेकिन, अब उन्हें तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव कड़ी टक्कर देने वाले है, जिसके बाद नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ना तय है।
चंद्रशेखर राव ने पीएम पद पर दावेदारी ठोकी 
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने पीएम पद पर दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने टीआरएस की जगह नई राष्ट्रीय पार्टी ‘भारत राष्ट्र समिति’ की लॉन्चिंग की है, जहां ‘देश का नेता केसीआर’ के नारे लगे। इसके साथ ही पार्टी द्वारा जारी किए गए पोस्टर्स में चंद्रशेखर राव को देश का भावी पीएम बताया गया। जिसका मतलब साफ है कि नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ गई है। 
राव बिहार दौरे पर पटना आए थे
 बता दे अभी कुछ दिन पहले ही चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर पटना आए थे, जहां उनकी मुलाकात नीतीश कुमार से हुई थी। दोनों ने एक मंच पर बैठकर विपक्ष एकजुटता के बारे में बात की थी। लेकिन, तब चंद्रशेखर राव ने पीएम पद पर दावेदारी को लेकर कोई बयान नहीं दिया था। ना ही उन्होंने नीतीश कुमार के पीएम पद के दावेदारी को लेकर भी समर्थन दिया था। लेकिन अब उनके समर्थक साफ कह रहे है कि चंद्रशेखर राव भविष्य में पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
नीतीश कुमार का समर्थन नहीं करेगी कांग्रेस 
बता दें, हैदराबाद के मुख्यमंत्री ने नई पार्टी लांच करके साफ कर दिया है कि अब वह एक राज्य तक सीमित नहीं रहने वाले है, बल्कि अब वह देश की राजनीति करने में दिलचस्पी दिखाना चाहते है। वहीं सीएम नीतीश कुमार के लिए मुश्किलें ना सिर्फ चंद्रशेखर राव है, बल्कि कांग्रेस भी खड़ी कर रही है। क्योंकि विपक्ष को एक करने में कांग्रेस कोई उत्साह नहीं दिखा रही है। इसकी सिर्फ एक ही वजह है और वो वजह राहुल गांधी है। कांग्रेस किसी भी हाल में राहुल के अलावा किसी अन्य नेता को पीएम पद का उम्मीदवार नहीं बना सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।