Anant Singh: बाहुबली विधायक अनंत कुमार AK-47 मामले में हुए दोषी करार, 21 जून को मिलेगी सजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Anant Singh: बाहुबली विधायक अनंत कुमार AK-47 मामले में हुए दोषी करार, 21 जून को मिलेगी सजा

पटना की बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक और आरजेडी नेता अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे एके-47

बिहार (Bihar) के बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है, दरअसल पटना (Patna) की बेऊर जेल में बंद मोकामा विधायक और आरजेडी के नेता अनंत सिंह के खिलाफ चल रहे एके-47 और हैंड ग्रैनैड बरामदगी मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। 21 जून की सुनवाई में अनंत सिंह को सजा सुनाई जाएगी, बता दें की यह मामला 2019 का जब विधायक के घर हुई छापेमारी में पुलिस ने प्रतिबंधित हथियार बरामद किए थे।  
छापेमारी में पुलिस ने बरामद किए थे यह प्रतिबंधित हथियार 
बता दें कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह के घर पर तकरीबन 11 घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, इस छापेमारी में उनके घर से AK-47 के साथ ही हैंड ग्रेनेड, 26 राउंड गोली और एक मैगजीन बरामद की गई थी।  उस टीम पुलिस की ओर से यह दावा किया गया था कि हथियारों की तस्करी की पुख्ता जानकारी मिलने पर विधायक के घर छापेमारी की गई। फुलप्रूफ प्लानिंग के साथ पुलिस ने सुबह-सुबह करीब 4 बजे ही अनंत सिंह के घर छापेमारी कर दी थी।  
दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया था सरेंडर 
छापेमारी के बाद बाहुबली विधायक अनंत सिंह मौके से फरार हो गया था, पुलिस ने घर के केयर टेकर को हिरासत में ले लिया था। आरजेडी नेता ने 4 दिन तक पुलिस के साथ लुका-छुप्पी खेलने के बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। बताते चलें कि विधायक अनत सिंह 24 अगस्त 2019 से ही पुलिस की गिरफ्त में है। अनंत सिंह अपने ब्यावो को लेकर अक्सर ही सुर्ख़ियों में रहे हैं, उनके नाम से सोशल मीडिया पर मिम्स की भरमार है।  

‘इतिहास तो इतिहास है, बदल थोड़ी देंगे’? CM नीतीश ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कसा तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।