नकली शराब पर विश्लेषण- पिछले 6 सालों में नशे का सेवन करने से सात हजार लोगों की हुई थी मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नकली शराब पर विश्लेषण- पिछले 6 सालों में नशे का सेवन करने से सात हजार लोगों की हुई थी मौत

बिहार में नकली शराब के सेवन से पिछले दो-तीन दिनों में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई

बिहार में नकली शराब से हाहाकार मचा हुआ है जिसको लेकर मौत के आक़ड़ों में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। इस पर सीएम नीतिश ने कुछ दिन पहले चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि ” शराब पीना अच्छी बात नहीं हो जो भी इसे पीएगे वो तो मरेगी ही”। आपकों बता दें कि नकली शराब से पिछले 6 सालों में तकरीबन 7 हजार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इतनी ही नकली शराब से मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब में भी कई लोगों को कथित तौर से मौत हो गई थी। इस आकडों की जानकारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरों ने पूर्ण रूप से साझा की है।  
नकली शराब ने कई हजारों को छीनीं सांसे
बिहार में नकली शराब के सेवन से पिछले दो-तीन दिनों में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि राज्य में वर्ष 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। वलएनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, देश में नकली शराब के सेवन से वर्ष 2016 में मौत के 1,054 मामले सामने आए, जबकि वर्ष 2017 में इससे 1,510, वर्ष 2018 में 1,365, वर्ष 2019 में 1,296 और वर्ष 2020 में 947 लोगों की जान गई। आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021 में पूरे देश में नकली शराब के सेवन से जुड़ी 708 घटनाओं में 782 लोगों की मौत हुई। ‍इस दौरान उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 137, पंजाब में 127 और मध्य प्रदेश में 108 लोगों की जान गई।
यूपी: अलीगढ़ में नहर में मिली ज़हरीली शराब से तीन और की मौत, मृतक संख्या  बढ़कर नौ हुई
एनसीआरबी के अनुसार, 2016 से 2021 तक छह साल की अवधि में नकली शराब ने भारत में कुल 6,954 लोगों की जान ली। इस लिहाज से नकली शराब के सेवन से देश में प्रतिदिन औसतन तीन से अधिक लोगों की मौत हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, 2016 से 2021 के बीच नकली शराब के सेवन से मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 1,322 मौतें हुईं, जबकि कर्नाटक में इस अवधि में 1,013 और पंजाब में 852 लोगों की जान गई। नकली शराब से हुई मौतों को लेकर लोकसभा में 19 जुलाई 2022 को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली के सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने वर्ष 2016 से लेकर 2020 तक के एनसीआरबी के आंकड़े पेश किए थे। आंकड़ों के अनुसार, 2016 से 2021 के बीच नकली शराब पीने से उत्तर प्रदेश में 425, राजस्थान में 330, झारखंड में 487, हिमाचल प्रदेश में 234, हरियाणा में 489, गुजरात में 54, छत्तीसगढ़ में 535, बिहार में 23, आंध्र प्रदेश में 293 और पश्चिम बंगाल में 24 लोगों की मौत हुई। इस अवधि में नकली शराब ने पुडुचेरी में 172 और दिल्ली में 116 लोगों की जान ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।