राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 11सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 11सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 17 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली के

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिनांक 17 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हाल में संपन्न हुआ। जिसमे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस ने विभिन्न प्रदेशों से आए हुए प्रतिनिधियों को संबोधित किया। आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंच  का संचालन विनोद नागर ने किया तथा पार्टी के द्वारा तैयार 11 सूत्री प्रस्तावना को विधान पार्षद   भूषण कुमार ने पढ़ा जिसे सभी नेताओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री श्री पारस ने अपने पार्टी पदाधिकरी को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 में एक बार फिर से दो तिहाई बहुमत से केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तिबारा एनडीए की सरकार सत्ता में आएगी आगे श्री पारस ने कहा कि एनडीए से मेरा गठबंधन अटूट है तथा मैं बार-बार कहते आया हूं कि जब तक जीवित रहूंगा एनडीए के साथ मेरा गठबंधन जारी रहेगा। श्री पारस ने आगे कहा की आज का राष्ट्रीय लोजपा का 11सूत्री प्रस्ताव राजनीतिक सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर आधारित है, जिससे समाज के दलित पिछड़े वर्ग को हक की लड़ाई में मदद करेगा। बिहार प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज पासवान ने आए हुए सभी प्रदेश अध्यक्षों प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को  साफ शब्दों में कहा कि 2024 के लोकसभा के चुनाव की तैयारी में सभी लोग अभी से ही जुट जाएं पूरी संकल्प के साथ ईमानदारी के साथ जिला से लेकर प्रखंड पंचायत तथा अपने क्षेत्र के बूथ स्तर तक मजबूती से तैयारी में लग जाए। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से बिहार प्रदेश अध्यक्ष समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज सांसद चौधरी महबूब अली कैसर सांसद बिना देवी चंदन सिंह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सर्राफ, देवजानी मित्रा,राष्ट्रीय महासचिव रामजी सिंह, जियालाल, राष्ट्रीय सचिव मयंक मौली, प्रधान महासचिव केशव सिंह, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, प्रवक्ता मनीष आनंद, चंदन सिंह, छात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ स्मिता शर्मा, मिंटू यादव, रंजीत पासवान, रंजीत कुमार, तकनीकी सेल के प्रदेश अध्यक्ष राजू राजवीर,  सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।