बिहार पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने सभी जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि राज्य मे बढ़ते कोरोना महामारी को ले सतर्कता बरते हुए जन जागरूकता अभियान चलाये। इसके लिए राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के प्रबंधन हेतु पंचम वित्त आयोग की राशि सभी ग्राम पंचायत पारदर्शिता के साथ खर्च कर प्रत्येक परिवारो को 20-20 रूपये की लागत से साबुन एवं चार चार मास्क उपलब्ध कराये।
साबुन स्थानीय बाजार तथा मास्क जीविका संगठन एवं खादी ग्राम के दुकानों से ही खरीदेगे। क्योंकि लॉकडाऊन मे रोजगार का अवसर बढ़ सके। साबुन एवं मास्क का वितरण वार्ड सदस्य के देख रेख मे की जाएगी।
उसका वितरण पंजी वार्ड सदस्य सुनिश्चित करेंगे प्रत्येक परिवार मे साबुन एवं मास्क की सौ रूपये की अधिक नहीं होगी। सामग्री का खरीद एवं वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराई जाय इसमें कोताही एवं शिथिलता बर्तने वाले को कारवाई की जाएगी।