रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में हिंसा हुई थी जिसको लेकर अब अमित शाह एक्शन मोड में नजर आ रहे है। आपको बात दें हिंसा मामले में पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही अमित शाह ने राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर से फोन पर बात की और उनसे प्रदेश की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से बिहार में एडिशनल फोर्स भेजने का भी आदेश दिया। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि बिहार में आज शाम तक केंद्रीय अर्धसैनिक बल भेज दिए जाएंगे। वहीं बिहार शरीफ में अर्धसैनिक बलों की नौ कंपनियां पहुंच चुकी है।
अमित शाह ने दंगों को लेकर हमला किया
इसके बाद ही अमित शाह बिहार के नालंदा पहुंचे है। नालंदा से उन्होंने सासराम हुए दंगों को लेकर जनता से माफी मांगी उन्होंने कहा की सासारम में एक बहुत बड़ा कार्यक्रम रखा था लोकिन हिंसा होने की वजह से कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाया लेकिन मैं अगली बार बिहार के सासापराम में ही कार्यक्रम का आयोजन करवाउंगा औऱ मैं वहां जरुर आउंगा। शाह ने इस दौरान नीतीशा औऱ लालू का नाम लेते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज करने वाले लालू और नीतीश के लिए भाजपा ने दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए गए है. बीजेपी कभी इनके साथ गठबंधन नहीं करेगी ।
नालंदा ने धारा 144 को लागू
बता दें हिंसा के बाद नालंदा ने धारा 144 को लागू कर दिया है। हिंसा को देखते हुए बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं नालंदा के SP अशोक मिश्रा ने बताया कि अब तक 80 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं सासाराम में 26 लोगोंं गिरफ्तारी की गई है। हिंसा के मद्देनजर सासारानम नगर में सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही यहां सभी कोचिंग संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस किसी भी अफवाह को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रख रही है।
रामनवमी पर शोभा यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा
आपको बता दें रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में दंगे हुए थे। हिंसा के दौरान दोनों शहरों में सांप्रदायिक हिंसा में कई वाहनों, मकानों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा में कई लोग घायल हुए थे। हिंसा के चलते गृह मंत्री ने रविवार को सासाराम का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया है।