अमित शाह जी का बाल्मिकीनगर एवं पटना का कार्यक्रम बिहार के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगाः नित्यानंद राय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह जी का बाल्मिकीनगर एवं पटना का कार्यक्रम बिहार के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगाः नित्यानंद राय

स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम बापू सभागार पटना में आगामी 25 फरवरी, 2023 को

पटना ,(पंजाब केसरी) : स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान मजदूर समागम बापू सभागार पटना में आगामी 25 फरवरी, 2023 को होगी । इस समारोह को देश के गृह मंत्री अमित शाह जी संबोधित करेंगे । कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने एवं भव्य रूप देने के लिए आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम से संबंधित पार्टी कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि किसान-मजदूर समागम में आमजनों के अलावे बड़ी संख्या में किसान एवं मजदूर भाग लेंगे ।  केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के बताये रास्तों पर चलकर देश के किसान एवं मजदूरों के उत्थान में लगे हैं । भारत की सरकार के द्वारा देश के किसानों-मजदूरों एवं आमजनों के लिए किये जा रहे विकास के कार्यों को जन-जन तक पहुॅंचाने के लिए अमित शाह जी पटना पहुंच रहे हैं । बाल्मिकीनगर एवं पटना का कार्यक्रम बिहार के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगा । भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी एवं प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह जी के कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए पटना शहर को सजाया जा रहा है । पटना हवाई अड्डा से बापू सभागार तक 15 जगहों पर भव्य स्वागत किया जायेगा । 20 हजार झंडे लगाये जायेंगे तथा शहर के अंदर 50 तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं । कार्यकर्ताओं की बड़ी टोली इस कार्य को मूर्त रूप देने के लिए लगे हैं । बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने बताया की पटना हवाई अड्डा, आरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, राजवंशी नगर मोड़ (हनुमान मंदिर), पुनाईचक मोड़, बोरिंग रोड पेट्रोल पम्प के सामने, पटना विमेंस कॉलेज, आयकर गोलम्बर, तारा मंडल, हीरा पैलेश, डुमरांव पैलेश फ्रेजर रोड, टाइम्स ऑफ इंडिया के सामने, यूथ हॉस्टल के सामने, मौर्या साईं सेंटर, विस्कोमान भवन तक भव्य स्वागत कार्यक्रम की तैयारी की गयी है । ज्ञातव्य हो कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का दिनांक 25 फरवरी, 2023 को प्रातः 11.00 बजे बाल्मिकीनगर में पार्टी के द्वारा बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम में भी लाखों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे । बाल्मिकीनगर की जनता मा. अमित शाह जी के स्वागत की तैयारी में जी-जान से लगे हैं । पार्टी के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी ताकत से लगे हुए हैं । तैयारी बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव नारायण महतो, प्रदेश मंत्री अमृता भूषण, पूर्व प्रदेश मंत्री धीरेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा, भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक चन्द्रवंशी, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष शाही, कमलजीत सिंह, सोनू शर्मा, युवा मोर्चा के विक्की राय, जितेन्द्र सिंह, प्रवीण यादव, राहुल कुमार, सरदार मनप्रीत सिंह, रीता शर्मा, शोभा सिंह, संजय निषाद, सुधीर कुमार मंटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।