CM नीतीश कुमार के काफिले के लिए रुकी एम्बुलेंस की गाड़ी, बीजेपी सरकार ने कह दी ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM नीतीश कुमार के काफिले के लिए रुकी एम्बुलेंस की गाड़ी, बीजेपी सरकार ने कह दी ये बड़ी बात

बिहार में सियासी हलचलें काफी तेज हो गई है। जहां बिहार सरकार पर बीजेपी के कई नेता आरोपों

बिहार में सियासी हलचलें काफी तेज हो गई है। जहां बिहार सरकार पर बीजेपी के कई नेता आरोपों का पुल बना रहे हैं। जी हां बिहार से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर नीतीश सरकार पर आरोप लग रहे हैं। जी हां राजधानी पटना के गंगा पथ जिले से एक एंबुलेंस का वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है जिसमें दिखाया गया है की सीएम के काफिले के दौरान एंबुलेंस गाड़ी को रोका गया। इस वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है की सीएम नीतीश कुमार के काफिले के दौरान ही एंबुलेंस को रोका गया है। हरीश नाम वाले को लेकर बिहार बीजेपी ने ट्वीट कर सीधा नीतीश कुमार पर निशाना सदा है जिसमें उन्होंने बिहार सरकार को क्रूर, निर्दयी और असंवेदनशील बताया है। हालांकि इस वीडियो को लेकर बिहार के ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने कहा है की वीडियो को संज्ञान में लिया जा रहा है। जांच की प्रक्रिया चल रही है। 
बीजेपी का नीतीश कुमार पर तंज
बिहार की बीजेपी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर वायरल वीडियो को साझा करते हुए कई बयान दिए।  जिसमें उन्होंने लिखा है की “जब शासक क्रूर, निर्दयी और असंवेदनशील हो जाए तो उसकी कीमत जनता चुकाती है! एम्बुलेंस में गंभीर स्थिति में पड़े मरीज को लेकर परिवार बिलख कर रो रहा है, लेकिन नीतीश कुमार का काफिला नहीं रूका।नीतीश जी क्या आपके अंदर की मानवता धिक्कारती नहीं है? #निरंकुश_नीतीश #ShameOnThagbandhan” बीजेपी ने सिर्फ नीतीश कुमार पर ही नहीं बल्कि गठबंधन इंडिया को भी अपना निशाना बनाया है जिसमें उन्होंने ट्वीट पर गठबंधन पर शर्मिंदगी दिखाई है। हालांकि इस वीडियो में एंबुलेंस की गाड़ी को रुकते हुए दिखाया गया है। 

ड्राइवर ने बताई राज़ की बात

इस वीडियो को लेकर बिहार ट्रैफिक पुलिस के एसपी पूरण झा ने कहा है की हमने पहले ही पदाधिकारियों और सभी पुलिस कर्मियों से कह दिया है कि किसी भी हालत में एंबुलेंस या इमरजेंसी वाहनों को  न रोका जाए।  उन्होंने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी वहां को रोके हुए दिखाई दे रहा है जिसकी जांच पड़ताल अभी जारी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा कभी ना हो जिस कारण उन्होंने पुलिस पदाधिकारी और अन्य कर्मियों को निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि किसी भी हालत में एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहनों को रोक न जाए।  मीडिया से बातचीत के दौरान एंबुलेंस के ड्राइवर से पूछा गया कि उन्होंने गाड़ी को क्यों रोका तो उन्होंने कहा कि किसी ने गाड़ी को रोक नहीं परिजनों ने कहा कि हमारा काम कुछ देर का ही है 10 मिनट रुक भी जाएंगे तो कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।