अमेजॉन कंपनी ने करोड़ों रुपया घोटाला की इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा कराया जाए : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमेजॉन कंपनी ने करोड़ों रुपया घोटाला की इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा कराया जाए : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय

सहाय ने कहा कि पिछले 1 साल में 14 करोड़ रोजगार खत्म हो चुके हैं यह साफ हो

अमेजॉन कंपनी ने करोड़ों रुपया घोटाला की इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज द्वारा कराया जाए : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहायपटना संवादाता : 70 साल में देश में बनाई लाखों करोड़ों की संपत्ति ,ओने पौने दाम में बेच रहे हैं छोटे उद्योग का धंधा चौपट हो रहा हैं जो बच जाएगा और चंद कंपनियों का हवाले कर देंगे मोदी जी सरकार ने देश की भविष्य को बेचने के लिए सुपारी ले रखी है। 
यह बातें आज सदाकत आश्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां आगे श्री सहाय ने कहा कि पिछले 1 साल में 14 करोड़ रोजगार खत्म हो चुके हैं यह साफ हो गया कि करोड़ों दुकानदार छोटे उद्योग युवाओं को नौकरी खत्म होने का असली कारण क्या है विदेशी ए कॉमर्स कंपनी अमेजॉन मैं पिछले 2 साल में भारत में कानूनी फीस  का नाम पर 8,546 करोड़ रु का भुगतान किया गया और अमेजन  कंपनी का ,देश के कानून मंत्रालय का सालाना बजट तो 1100 करोड़ रुपया है और अमेजन 2 साल का बजट ही 8, 546 करोड़ रुपया है ।
अब सामने आ गया यह पैसा तथाकथित  रिश्वत तौर पर दिया गया यह  बात अमेजन कंपनी ने भी  स्वीकारा है आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि  मेरा मोदी सरकार से सीधा सीधा सवाल है कि अमेजॉन द्वारा 8,546 करोड़ रुपया  पर भारत सरकार ने किस अधिकारी को सफेदपोश राजनेता को मिली?
 दूसरा क्या यह रिश्वत मोदी सरकार में कानून और नियम बदलने की लिए दी गई ताकि छोटे छोट दुकानदारों को उधोग धंधा बंद कर दें तथा अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनी का  ब्यवसाय चल सके‌ ? 
तीसरा अमेजन 6  कंपनियों ने मिलकर 8,546 करोड़ रुपया का भुगतान किया गया इन कंपनियों का रिश्ता क्या है वह किस किस और कंपनी से इनके ब्यवसायिक तालुकात है  तथा यह पैसा निकाल कर किसको व किस प्रकार से भूगतान किया गया? 
चौथा सवाल अमेरिका और भारत दोनों देशों  में लाबिंग व रिश्वत का  पैसा देना अपराध है तथा गैर कानूनी है तो पर भी मोदी जी सरकार के नाक के नीचे इतनी बड़ी रकम रिश्वत में  कैसे और कसे दी गई?
 पांचवा सवाल क्या विदेशी कंपनी द्वारा  8,546 करोड़ रुपैया की तथाकथित रिश्वत की दी गई रकम अपने आप राष्ट्रीय सुरक्षा खिलवाड़ और समझौता नहीं है?
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चुप क्यों है,? क्या उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति से अमेजन  कंपनी के खिलाफ कथित रिश्वत घोटाले में आपराधिक जांच की मांग करेंगे ? वही  सुबोध कांत सहाय ने कहा कि क्या देश में इस कथित रिश्वत घोटाले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से  कराई जानी चाहिए संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित    मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर प्रवक्ता सह पूर्व विधायक अमिता भूषण पार्टी के  सीनियर नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।