नालंदा के सभी पंचायतों को मिले 25 हथिया चापाकल: सांसद कौशलेंद्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नालंदा के सभी पंचायतों को मिले 25 हथिया चापाकल: सांसद कौशलेंद्र

नालंदा के जल संकट को दूर करने के लिए 25 हथिया चापाकल: सांसद कौशलेंद्र

बिहार के नालंदा जिला में पीने के पानी का भारी संकट उत्पन्न हो गया है। भूजलस्तर नीचे जाने के कारण पानी का संकट चरम पर पहुंच चुका है। बिहार राज्य के दक्षिणी भूभाग के सभी जिलों, खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र, नालंदा में पीने के पानी की समस्या गहराता जा रहा है। राज्य के दक्षिणी भूभाग की सभी नदियाँ इस समय सूख जाती हैं। राज्य के अन्य जलश्रोतों, जलाशयों और नहरों से पानी गायब हो रहा है। परिणामस्वरूप भूजलस्तर नीचे चला गया है। हैण्डपम्पों से भी पानी नहीं निकलता है।

अतः मेरा आग्रह होगा कि नालंदा जिला में एक केन्द्रीय टीम (केन्द्रीय भूजल बोर्ड-सीजीडब्ल्यूबी) को भेजा जाये जो कि पीने के पानी की समस्या का आंकलन व निराकरण करे और उसी आधार पर जिले के सभी पंचायतों में कम से कम 25-25 हथिया चालाकल (डीप बोरिंग) अविलम्ब दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।