पटना : अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव एवं बिहार प्रभारी पवन यादव के अनुशंसा पर बिहार युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव ने सारण-छपरा निवासी जमादार यादव को अखिल भारतीय प्रदेश युवा यादव महासभा को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है।
इनके मनोनयन से यादव समाज को सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को बधाई दिया है। बधाई देने वालों में जितेन्द्र यादव, राजकुमार सिंह यादव इत्यादि शामिल थे।