ऑल इंडिया रेडिया प्रसार भारत राष्ट्रीय चैनल को बंद करना चिंतनीय : रजनीश तिवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑल इंडिया रेडिया प्रसार भारत राष्ट्रीय चैनल को बंद करना चिंतनीय : रजनीश तिवारी

प्रधानमंत्री जी से सरकारी संस्थाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की संस्थाओं

पटना : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के युवा परिषद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने बयान जारी कर कहा कि ऑल इंडिया रेडियो-एआईआर प्रसार भारती ने खर्च में कटौती के उपायों का हवाला देते हुए ऑल इंडिया रेडियो ;एआईआरद्ध के राष्ट्रीय चैनल और 5 शहरों की क्षेत्रीय प्रसारण और मल्टीमीडिया अकादमी-आरएबीएम को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।ऑल इंडिया रेडियो के नेशनल चैनल को बंद करने का फैसला करके मोदी सरकार ने एक बार फिर अपना असली चेहरा देश की जनता को दिखा दिया है। सरकारी संस्थाओं को बंद कराने के लिए उतारू हो चुके हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। प्रधानमंत्री जी से सरकारी संस्थाओं की रक्षा नहीं हो पा रही है यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की संस्थाओं को संरक्षण देने के लिए सत्ता में बनी हुई है।

श्री तिवारी ने कहा कि रेडियो पर मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी जब रेडियो सेवा प्रसारण करने वाली संस्थाएं ही बंद हो जाएगी तो किस पर मन की बात करेंगे अन्य चीजों के लिए केंद्र सरकार के पास बहुत पैसे होते हैं बहुत बजट होता है विदेश यात्रा हो चाहे, विज्ञापन हो और भी बहुत सारी चीजों के लिए सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं लेकिन सरकारी संस्थाएं जिनके उपयोग से पूरे देश के नागरिक देश-दुनिया का खबर रखते हैं। वैसे संस्थान को पैसे के अभाव में बंद कराना देश की जनता के लिए और केंद्र सरकार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है पिछले 31 साल से देश की जनता प्रसार भारती के माध्यम से इसका लाभ ले रही थी जो इस सरकार ने समाप्त करने का काम किया है देश की जनता जान चुकी है कि केंद्र एनडीए सरकार से देश का उत्थान कभी नहीं हो सकता देश के सारी व्यवस्था को चौपट करने का काम केंद्र सरकार धीरे-धीरे कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।