Indigo फ्लाइट में फिर एयर होस्टेज के साथ हुई छेड़छाड़, पटना पहुंचते ही आरोपी को किया गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indigo फ्लाइट में फिर एयर होस्टेज के साथ हुई छेड़छाड़, पटना पहुंचते ही आरोपी को किया गिरफ्तार

देश में लगातार विमान में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे है। बता दें अब एक नया मामला अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो के विमान का है। एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया। क्रू मेंबर की शिकायत पर हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। ।
एयर होस्टेस की शिकायत पर आरोप को रोक लिया
आपको बता दें रेयाज शनिवार को अहमदाबाद-पटना की इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई126 से चचेरे भाई सरफराज के साथ सीट संख्या आठ बी पर सफर कर रहा था। सरफराज का कहना है कि यात्रा से पूर्व उन्होंने विमान के कर्मचारी को जानकारी दी थी कि रेयाज की मानसिक स्थिति सही नहीं है। अनुमति मिलने के बाद वह भाई को लेकर पटना आ रहे थे। इधर फ्लाइट में रेयाज ने अजीबोगरीब हरकत शुरू कर दी।फ्लाइट दोपहर 215 बजे जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंची कि एक एयर होस्टेस की शिकायत पर रेयाज को रोक लिया गया। पीड़िता ने थाने में रेयाज के विरुद्ध आवेदन भी दिया है। सनहा दर्ज कर रेयाज को छोड़ दिया गया है।
हवाई अड्डा थानेदार विनोद पीटर ने बताया
दरअसल, हवाई अड्डा थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि कमर रेयाज भाई के साथ पटना आ रहा था। वह मानसिक रोगी है। उसका कई जगह से इलाज चल रहा है। रेयाज ने स्वयं को विमान के बाथरूम में बंद कर लिया था। उससे दरवाजा नहीं खुल रहा था। विमान से उतरने में भी वह आनाकानी कर रहा था। इससे फ्लाइट में हंगामा हुआ था। आरोपित कमर रेयाज (25) मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसके पास से कंकड़बाग के एक डॉक्टर से उपचार का पर्चा भी मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।