केंद्र की मोदी सरकार द्वारा युवाओं को रेगुलर बहाली के अलावे अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में भर्ती करने के लिए एक बेहतरीन कार्य किया गया है ! लेकिन पूरे देश मे कांग्रेस सहित विरोधी पार्टियों द्वारा देश के युवाओं को दिग्भ्रमित कर आंदोलन कराया जा रहा है जो ही निंदनीय और शर्मनाक है ! उक्त बातें आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने प्रेस के माध्यम से बताया ! उन्होंने कहा कि सेना में शार्ट टाइम के लिए युवाओं को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत अधिक से अधिक युवा देश की सेवा में शामिल हो उसके लिए निकाला गया, लेकिन विपक्षी पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए देश के युवाओं को दिग्भ्रमित कर हिंदुस्तान को उथल-पुथल करने का घृणित कार्य कर रही है ! मोदी सरकार ने सेना में भर्ती हेतु 4 वर्षों के सेवाकाल में युवा द्वारा बेहतर कार्य करने पर उसकी सर्विस बढ़ायी भी जाएगी ! और जिन युवाओं द्वारा देश की सेवा के बाद आने पर पूरी तरह अनुशासित होकर निकलने पर सरकारी तथा गैर सरकारी कंपनियां उसे अपने यहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य मे रखेंगे, एवं अनेकों तरह की रोजगार के लिए सरकार द्वारा वैसे सेनिको को 4 वर्षों में 1172100 रुपये वेतन के अलावे सेवानिवृत के समय 1171000 रुपये एकमुश्त राशि दिया जाएगा ! देश के विभिन्न राज्यो के मुख्यमंत्रियों ने सेवानिवृत सैनिकों के लिए अपने विभागों में नॉकरी देने के लिए प्राथमिकता देने की घोषणा किया है ! इससे सेना से प्रशिक्षण प्राप्त सेवा निवृत्त युवाओं द्वारा समाज मे बेहतर माहौल बनाने का भी कार्य करेंगे
देश सहित राज्य के युवाओं से अपील करते हुए श्री विकास ने कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नही दें, मोदी सरकार विगत 8 वर्षों में राष्ट्रहित में ही फैसला लेते चले आ रहे है ! ये फैसला भी आप जैसे युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए लिया गया है !