बिहार में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या हुई 761 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिहार में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या हुई 761

मंगलवार को बिहार में 12 नए मामलें सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 761 हो चुका है।

कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरे देश में फैल चुका है। देश के अनेक राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेज हो चुका है। बिहार में वायरस का फैलाव अचानक से बढ़ गया है। यहां संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को बिहार में 12 नए मामलें सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 761 हो चुका है।
नए मामलों में बेगूसराय जिले में नौ, दरभंगा में दो और सुपौल में एक और व्यक्ति के कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 761 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कल देर आई स्वाब सैम्पल जांच रिपोर्ट में बेगूसराय के पोखरिया में 30 वर्ष की एक महिला, नवाकोठी में 21 वर्ष की एक युवती और 23 वर्ष का एक युवक तथा बखरी में 19 और 28 वर्ष के दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख के करीब, अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने गंवाई जान

वहीं  गढ़पुरा में 48 वर्ष का एक, छौराही में 32 वर्ष का एक, बरौनी में 36 वर्ष का एक और कुसमौथ में 48 वर्ष का एक पुरुष वहीं दरभंगा के हनुमान नगर में 32 वर्ष का एक एवं बेनीपुर में 37 वर्ष का एक तथा सुपौल के त्रिवेणीगंज में 17 वर्ष के एक किशोर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित बाहर से आए हुए हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
इस तरह बिहार में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 761 हो गया है।प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में संक्रमण प्रभावित जिलों की संख्या 37 हैं। 115 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 60 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 71 संक्रमितों में से 35, नालंदा में 51 संक्रमितों में से 36 और बक्सर के 56 में से 55 कोरोना को मात दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।