‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान को जमीन पर धराशायी कर दिया है। इस बीच बिहार के राजनीतिक गलियारों में इस बदले का जश्न जोर-शोर से मनाया जा रहा है। पटना की सड़कों पर राजद की तरफ से पोस्टर वार शुरू हो गया है। पोस्टर पाकिस्तान खिलाफ जारी किया गया है। इस पोस्टर के जरिए राजद की तरफ से पाकिस्तान को आंख दिखाई गई है। पोस्टर में सेना के शौर्य की प्रशंसा की गई है। पोस्टर के जरिए सिंदूर की शक्ति को समझाया गया है। राजद नेताओं ने पटना में कई जगहों पर दो अलग-अलग पोस्टर लगाए हैं।
पोस्टर में लिखा है,”जय हिंद
पहले पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की फोटो लगी है। पोस्टर में भारतीय सेना के जवानों, एयर स्ट्राइक की तस्वीर है। पोस्टर में लिखा है,”जय हिंद। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना को लख-लख बधाइयां. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके सिंदूर की रक्षा की है.”
सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो
राजद के दूसरे पोस्टर में लिखा है,”एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो पाकी… नौ आतंकी अड्डों को उड़ा सकती है. एक चुटकी सिंदूर तुम्हारे घर में घुसकर तुम्हें तबाह कर सकती है. एक चुटकी सिंदूर PoK छीन सकता है. हिंद सेना जिंदाबाद जय हिंद की सेना.”
22 अप्रैल ब्लैक डे
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इस हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया। पहलगाम हमले में हमने देश के 25 से ज्यादा बेगुनाह लोगों को खो दिया था, जिनकी हत्या उनका धर्म पूछकर की गई थी। उस घटना के बाद से हर भारतीय पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से से भरा हुआ है। वहीं, मोदी सरकार की मौजूदगी में भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।