तेज प्रताप यादव ने परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते हुए एक भावुक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें तेजस्वी से अलग करने की साजिश कर रहे हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे। तेज प्रताप ने अपने भाई से भरोसा बनाए रखने की अपील की और जयचंदों को बेनकाब करने का वादा किया।
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से ही चर्चा में हैं। रविवार सुबह उन्होंने पहली बार अपने परिवार को लेकर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कुछ जयचंदों की चर्चा की। इस पोस्ट के बाद से ही सियासी बवाल मच गया है। लोग जयचंद को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इसके बाद तेज प्रताप यादव का एक और पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव को अर्जुन बताया है। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जयचंद हर जगह हैं, अंदर भी और बाहर भी और वे जल्द ही पार्टी के जयचंदों को बेनकाब करेंगे।
तेजस्वी के लिए तेज प्रताप का खास संदेश
तेज प्रताप ने लिखा, जो लोग मुझे मेरे अर्जुन से अलग करने का सपना देखते हैं, आप अपनी साजिशों में कभी सफल नहीं होंगे। आप कृष्ण की सेना ले सकते हैं लेकिन स्वयं कृष्ण को नहीं। मैं जल्द ही हर साजिश का पर्दाफाश करूंगा। बस भरोसा रखो मेरे भाई, मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, अभी मैं दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई, मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह हैं, अंदर भी और बाहर भी।
मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा… pic.twitter.com/Ysf2wq1rVB
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 1, 2025
तेज प्रताप के इस पोस्ट के बाद आरजेडी के अंदर चल रहे अंदरूनी मतभेद सामने आ गए हैं। तेज प्रताप के मुताबिक कुछ लोग पार्टी और परिवार में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, जयचंद जैसे कुछ लालची लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। अब उन्होंने किस जयचंद की बात की, वो तो आने वाला समय ही बताएगा।
मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों ,तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे,कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा।बस मेरे भाई भरोषा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूँ,फिलहाल दूर हूँ लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा… pic.twitter.com/Ysf2wq1rVB
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 1, 2025
पहले मां-पापा के लिए किया था पोस्ट
6 साल तक पार्टी और परिवार से निलंबित रहने के बाद तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने माता-पिता के बारे में पोस्ट किया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मेरी पूरी दुनिया बस आप दोनों में समाहित है। आप और आपका दिया गया कोई भी आदेश भगवान से भी बड़ा है। आप हैं तो मेरे पास सबकुछ है। मुझे सिर्फ आपका भरोसा और प्यार चाहिए और कुछ नहीं। पापा अगर आप नहीं होते तो न तो ये पार्टी होती और न ही जयचंद जैसे कुछ लालची लोग जो मेरे साथ राजनीति करते हैं। बस मम्मी पापा आप दोनों हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।
‘मां-पापा! आप भगवान से बढ़कर हैं’, परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने किया भावुक पोस्ट