केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद नित्यानंद राय जी 15-16 जून को पहली बार बिहार दौरे पर आयेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद नित्यानंद राय जी 15-16 जून को पहली बार बिहार दौरे पर आयेंगे

कार्यक्रम के अनुसार वे इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 15 जून को उजियारपुर के हलई में स्थित

भारत सरकार के माननीय गृह राज्यमंत्री एवं बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय जी आगामी 15 जून, 2019 को बिहार दौरे पर सुबह 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री बनने के बाद श्री नित्यानंद राय जी का यह पहला बिहार दौरा होगा
श्री नित्यानन्द राय के पहली बार बिहार दौरे को लेकर बिहार भाजपा संगठन एवं कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कर सीधे बिहार भाजपा मुख्यालय लाया जायगा जहाँ श्री नित्यानंद राय का अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में औपचारिक तौर पर भव्य स्वागत किया जायगा
श्री नित्यानंद राय चुनाव के बाद पहली बार प्रदेश पदाधिकारियों एवं संगठन के लोगों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 1.00 बजे से होने वाली इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश के मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, प्रदेश के प्रकोष्ठ संयोजक व सह संयोजक, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी, विधायक व विधान पार्षद, पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान पार्षद को आमंत्रित किया गया है. इस बैठक के बाद दोपहर 2.30 बजे से कुछ प्रदेश पदाधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात का वक्त रखा गया है. फिर दोपहर 3.00 बजे से बिहार भाजपा के कोर कमिटी की बैठक रखी गयी है जिसके बाद श्री नित्यानंद राय शाम 4.00 बजे अपने लोकसभा क्षेत्र उजियारपुर के दौरे पर रवाना हो जायेंगे
श्री नित्यानंद राय के अपने लोकसभा क्षेत्र में पहली बार जाने को लेकर उजियारपुर में लोगों की उत्सुकता बढ़ी हुई है जहाँ पहुँचने पर उनके सम्मान में कई स्वागत कार्यक्रम एवं नागरिक सम्मान समारोह रखे गए हैं. स्थानीय स्तर पर जिला एवं लोकसभा क्षेत्र के भाजपा संगठन पदाधिकारियों के बनाये गए कार्यक्रम के अनुसार वे इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 15 जून को उजियारपुर के हलई में स्थित अपने आवास पर रात्रि विश्राम करेंगे
16 जून, 2019 को श्री नित्यानंद राय जी स्थानीय लोकसभा क्षेत्र एवं जिला संगठन की योजनानुसार दिनभर उजियारपुर क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसी दिन श्री राय पटना एयरपोर्ट से रात्रि 9.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।