मोमोस वैसे तो भारत के खान पान में शामिल नहीं होते परन्तु आजकल भारत में बहुत मशहूर है। बच्चे हो या बूढ़े हर कोई ज्यादातर इन्हे खाना पसंद करता है पर क्या आपको पता है मोमोज जानलेवा हो सकते है। जी हां ऐसा ही एक मामला बिहार से समाने आय है। जहां ज्यादा मोमोज खान की वजह से एक 25 वर्षीय युवक की जान चली गई । सूत्रों के अनुसार बिहार के गोपालगंज में दोस्तों के साथ मोमोज खाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। इतना यही नहीं युवक ने दोस्तों से शर्त लगाने के बाद ज्यादा मात्रा में मोमोज खा लिए था, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
दोस्तों के साथ मौज-मस्ती युवक को पड़ी भारी
जानकारी के मुताबिक बिहार के गोपालगंज में दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया। दरअसल, युवक ने गुरुवार को दोस्तों के साथ ‘मोमोज ईटिंग चैलेंज’ रखा। इस दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोपालगंज का रहने वाला 25 साल का युवक अपने दोस्तों के साथ मोमोज खाने आया था और शर्त लगाई थी कि सबसे ज्यादा मोमोज कौन खा सकता है। इसके बाद युवक ने खूब मोमोज खाए जिससे उनकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आगे बता दें युवक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर काम करता था। गुरुवार को वह अपनी दुकान पर पहुंचा, कुछ देर बाद दोस्तों से मुलाकात हुई। बिपिन और उसके दोस्तों ने मोमोज खाने की चुनौती रखी। इसके बाद सभी लोग मोमोज की दुकान पर पहुंचकर मोमोज खाने लगे। कहा जा रहा है कि युवक ने बड़ी मात्रा में मोमोज खाए थे।