रुझानों में बढ़त के बाद NDA में खुशी की लहर, BJP कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रुझानों में बढ़त के बाद NDA में खुशी की लहर, BJP कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता

शुरूआती रूझानों के विषय में पूछे जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि अभी इंतजार करना

बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना का दौर जारी है। इस बीच, शुरूआती रूझानों में दोनों गठबंधनों में जबरदस्त मुकाबला दिख रहा है। इधर, शुरूआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मामूली बढ़त मिलने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
1604991462 bjp bihar 3
इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी कार्यालय पहुंच गए हैं तथा कार्यकर्ताओं के भी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुरूआती रूझानों के विषय में पूछे जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने कहा कि अभी इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि राजग सरकार बनाएगी। इधर, भाजपा कार्यालय में अब कार्यकर्ताओं की भीड भी बढ़ने लगी है।
1604991473 bjp bihar 2
वहीं  इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने हार स्‍वीकार कर ली। केसी त्‍यागी ने जेडीयू की हार का कारण कोरोना महामारी को बताया है। उन्होंने कहा हम लोगों के फैसले का स्‍वागत करते हैं, हम आरजेडी या तेजस्‍वी यादव से नहीं हारे हैं, राष्‍ट्रीय आपदा से हारे हैं।’ हम केवल कोविड-19 के कारण पीछे चल रहे हैं। हम बिहार के पिछले 70 साल की खराब हालत का परिणाम भुगत रहे हैं।
1604991485 bjp bihar 1
बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव की आज जारी मतों की गिनती में बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों में से 230 सीटों पर शुरुआती रुझानों के मुताबिक एनडीए 119 सीटों पर आगे चल रही है। महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव में पड़ी वोटों की गिनती मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है।
इस दौरान जदयू के उम्मीदवार सुनील कुमार अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश कुमार मिश्रा पर 265 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं। पूर्वाह्न दस बजे तक की गिनती में जदयू के सुनील कुमार को जहां 5115 वोट मिले वहीं कांग्रेस को 4850 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं, 933 मत प्राप्त कर भारतीय पंचायत पार्टी के उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार तीसरे नंबर पर हैं।

JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कबूल की हार, कहा-आरजेडी या तेजस्‍वी से नहीं, राष्‍ट्रीय आपदा से हारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।