पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में बाइक चुराते पकड़ा गया चोर, भीड़ ने की धुनाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में बाइक चुराते पकड़ा गया चोर, भीड़ ने की धुनाई

मेडिकल कॉलेज में चोरी करते पकड़ा गया युवक, भीड़ ने सिखाया सबक

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एक चोर बाइक चुराते पकड़ा गया। भीड़ ने उसे जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी मोहम्मद अशफाक के पास से नशीले पदार्थ का रैपर और मास्टर चाबी बरामद हुई। पुलिस ने चोरी की बाइक जब्त कर FIR दर्ज की और आरोपी को जेल भेज दिया।

पूर्णिया स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) के परिसर में सोमवार को एक चोर उस वक्त पकड़ा गया, जब वह एक बाइक का लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहा था। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा और भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे फणीश्वर थाना रेणु टीओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी मोहम्मद अशफाक (27), खजांची थाना क्षेत्र के कसाई मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी की प्रभारी शबाना आजमी ने जानकारी दी कि आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी पॉकेट से एक नशीले पदार्थ का रैपर और एक घिसी हुई चाबी (संभवत: मास्टर चाबी) बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक जब्त की है। आरोपी के खिलाफ चोरी और नशीला पदार्थ रखने के आरोप में FIR दर्ज कर जेल भेजा गया है।

बाइक मालिक की सतर्कता से बच गई चोरी

चोरी की यह कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई जब बाइक मालिक बबलू पासवान, जो कि हरदा निवासी हैं, मौके पर पहुंच गए। बबलू ने बताया कि वे मरीज को दिखाने अस्पताल आए थे और बाइक लॉक कर खड़ी की थी। कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि एक युवक उनकी बाइक पर बैठा है और लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहा है। तभी वे मौके पर पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। पहले युवक ने झूठ बोलकर कहा कि ऐसी ही एक बाइक उसके पास भी है और उसे भ्रम हो गया, लेकिन भीड़ के सामने उसकी सच्चाई सामने आ गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक से मिलने पहुंचे GMCH अस्पताल

पहले भी कर चुका है वारदात, पुलिस कर रही जांच

पुलिस को शक है कि मोहम्मद अशफाक पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की तलाश की जा रही है और यह भी जांच हो रही है कि कहीं वह किसी बड़े चोर गिरोह का हिस्सा तो नहीं है। CCTV फुटेज और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है ताकि इसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अस्पताल परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।