वंदना कुमारी के नेतृत्व में जन सुराज विस्तार बैठक में उमड़ा जन सैलाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वंदना कुमारी के नेतृत्व में जन सुराज विस्तार बैठक में उमड़ा जन सैलाब

जन सुराज विस्तार बैठक में वंदना कुमारी का प्रभावशाली नेतृत्व

जन सुराज का संकल्प जनता का सुंदर राज लाना है। इसमें समाज के सभी तबकों को एक साथ लेकर चलने और आत्मनिर्भर बनाने का एजेंडा है। ये बातें कुम्हरार विधानसभा से जन सुराज की दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने योगीपुर काली मंदिर (वार्ड 45)और पूर्वी इंदिरा नगर (वार्ड 33) में आयोजित जन सुराज विस्तार बैठक में जन सभा को संबोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों में असीम क्षमता है। वे बेहतर कल चाहते हैं। फिर भी बिहार पिछड़ा राज्य है। ये दुर्दशा वाली तस्वीर बदलनी है। बैठक में वंदना कुमारी ने घर घर जन सुराज के विजन को पहुंचाने की अपील की। जन सुराज की बैठक में लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। बैठक का मकसद जन सुराज पार्टी के कोर एजेंडा के बारे में विस्तार से बताना और इसके साथ कुम्हरार विधान सभा के लोगों को व्यापक रूप से जोड़ना भी रहा। वंदना कुमारी ने घर घर जन सुराज के विजन को पहुंचाने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही।

42a8adc8 2fb3 4a41 9b70 79dbbbd82357

जन सुराज के विजन साझा करने के उपरांत लोगों के सवाल व सुझाव भी शामिल किए गए। “जन सुराज आयेगा पांच चीज हो जायेगा” का पैंपलेट, जन सुराज स्टीकर और कैलेंडर भी बैठक में शामिल सभी लोगों के बीच वितरित किया गया। अंत में जन सुराज के कई नए सदस्यों को भी जोड़ा गया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी गई। मंच संचालन अविनाश कुमार ने किया। मीटिंग में गुड्डू कुमार, विजय पाठक, पवन कुमार, मंजू देवी, प्रेम कुमार, रवि साव, मनीष कुमार, जोगेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद समेत अन्य गणमान्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।